देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से 12 सर्किल अफसरों (circle officer) का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. स्थानांतरित होने वाले 4 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) को उनके स्वयं के अनुरोध पर नए स्थान में तैनाती दी गई है. जबकि 8 पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त स्थान सापेक्ष होने के कारण ट्रांसफर दिया गया है.
इनका हुआ ट्रासंफर-
- पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून से नवीन तैनाती जनपद उधमसिंह नगर, सर्कल ऑफिसर.
- पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल, नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय, देहरादून.
- पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर वर्तमान तैनाती जनपद हरिद्वार, नवीन तैनाती आईआरबी द्वितीय.
- पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल से नवीन तैनाती जनपद देहरादून.
- पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग वर्तमान तैनाती एसटीएफ कुमाऊं, नवीन तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून.
- पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर वर्तमान तैनाती पुलिस मुख्यालय से नवीन तैनाती जनपद हरिद्वार.
- पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र वर्तमान तैनाती जनपद अल्मोड़ा से नवीन तैनाती जनपद उधम सिंह नगर.
- पुलिस उपाधीक्षक अनुज वर्तमान तैनाती सीबीसीआईडी देहरादून से नवीन तैनाती जनपद अल्मोड़ा.
- पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे वर्तमान तैनाती जनपद पिथौरागढ़ से नवीन तैनाती एसटीएफ कुमाऊं.
- पुलिस उपाधीक्षक अभिनव चौधरी वर्तमान तैनाती जनपद चंपावत से नवीन तैनाती जनपद नैनीताल.
- पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली वर्तमान तैनाती जनपद उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती जनपद पिथौरागढ़.
- पुलिस उपाधीक्षक संगीता वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से नवीन तैनाती जनपद चंपावत.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती है कई गिरफ्तारियां