ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर 108 मुस्तैद, तैनात किए 12 एंबुलेंस

चारधाम यात्रा के बदरीनाथ, गौरीकुंड समेत केदारनाथ में 12 एंबुलेंस लगाई गई हैं, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ खड़ी है.

ambulance
एंबुलेंस
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:17 PM IST

देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू कर चुकी है. यात्रा के दौरान कोई घटना होने पर आपातकाली सेवा के लिए 108 भी मुस्तैद हो गई है. साथ ही मॉनसून सीजन में सड़क बंद होने की स्थिति में एंबुलेंस गाड़ियों में हर जरूरी सामान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. वहीं, चारधाम यात्रा के मुख्य स्थानों पर 12 एंबुलेंस तैनात की गई है.

यात्रा रूट पर 108 सेवा तैनात.

108 सेवा के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के बदरीनाथ, गौरीकुंड समेत केदारनाथ में 12 एंबुलेंस लगाई गई हैं, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते गिने-चुने यात्री ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में कम संख्या में ही 108 एंबुलेंस तैनात की गई है. जरूरत पड़ी तो 108 आपातकालीन सेवा को बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, देहरादून में 26 कैदी निकले पॉजिटिव

वहीं, उन्होंने कहा कि पहाड़ी जिलों में चलने वाली 108 में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही ड्राइवर समेत सभी को ट्रेनिंग दी गई है. आपदा, बादल फटने और बाढ़ आने की स्थिति में वाहन को सभी उपकरणों से लैस किया है. जैसे कोई पेड़ सड़क पर गिर जाता है तो गाडी में रखे जरूरी सामान जिनमें कुल्हाड़ी आदि से पेड़ को काटकर रास्ता खोला जा सकता है. जिससे घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई हो सके.

देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू कर चुकी है. यात्रा के दौरान कोई घटना होने पर आपातकाली सेवा के लिए 108 भी मुस्तैद हो गई है. साथ ही मॉनसून सीजन में सड़क बंद होने की स्थिति में एंबुलेंस गाड़ियों में हर जरूरी सामान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. वहीं, चारधाम यात्रा के मुख्य स्थानों पर 12 एंबुलेंस तैनात की गई है.

यात्रा रूट पर 108 सेवा तैनात.

108 सेवा के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के बदरीनाथ, गौरीकुंड समेत केदारनाथ में 12 एंबुलेंस लगाई गई हैं, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते गिने-चुने यात्री ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में कम संख्या में ही 108 एंबुलेंस तैनात की गई है. जरूरत पड़ी तो 108 आपातकालीन सेवा को बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, देहरादून में 26 कैदी निकले पॉजिटिव

वहीं, उन्होंने कहा कि पहाड़ी जिलों में चलने वाली 108 में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही ड्राइवर समेत सभी को ट्रेनिंग दी गई है. आपदा, बादल फटने और बाढ़ आने की स्थिति में वाहन को सभी उपकरणों से लैस किया है. जैसे कोई पेड़ सड़क पर गिर जाता है तो गाडी में रखे जरूरी सामान जिनमें कुल्हाड़ी आदि से पेड़ को काटकर रास्ता खोला जा सकता है. जिससे घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.