देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (6 दिसंबर) को कोरोना के 11 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 172 हैं.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,364 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,608 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,411 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: रविवार को अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 2, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 3 और पौड़ी गढ़वाल में 1, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2 और उधमसिंह नगर में दो नये कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.
पढ़ें- राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 10 हुई, विदेश से लौटे दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं, सरोवर नगरी नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 60 है, जिसके बाद राजधानी देहरादून में 43 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में सोमवार को 77,271 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 21,89,686 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 29,34,117 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.