देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा भवन में अगले सप्ताह 101 फुट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. इसके लिए पहले 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस पर झंडा आरोहरण की तारीख तय की गई थी. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. इसके लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इसका शिलान्यास किया था.
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ से पहले पार्कों की बदलेगी सूरत
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 101 फीट ऊंचा तिरंगा को फहराने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. लिहाजा आगामी एक हफ्ते या 10 दिन के भीतर ध्वजारोहण किया जाएगा.