ऋषिकेश: शहर के गोविंद नगर क्षेत्र में एक 10 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को बच्ची का शव उसके घर में मिला. परिजनों का दावा है कि बच्ची ने आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस भी प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या ही मान कर रही है. मौत की सही वजह जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि गोविंद नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी हाफिज मियां की 10 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय भिजवाया. परिजनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह सभी काम से बाहर गए हुए थे. दोपहर करीब 12 बजे वापस लौटे, तो रेशमा उन्हें घर में चुन्नी के सहारे फंदे पर लटकी मिली.
पढे़ं- Uniform Civil Code: सरकार ने 5 सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी का किया गठन, पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
कोतवाल रवि सैनी ने बताया शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम की कार्रवाई की जाएगी.