ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें आधा दर्जन स्थानीय निवासी भी शामिल हैं, जिसमें 5 साल का बच्चा भी शामिल हैं. अन्य स्थानों से आए 32 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. सभी पॉजिटिव केस के मद्देनजर स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दी गई है.
एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहला मामला ऋषिकेश निवासी एक 66 वर्षीय व्यक्ति का है जो बीते 16 जून को छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आए थे. डॉक्टरों ने उनका कोविड सैंपल कराया था, जो 16 जून को नेगेटिव पाया गया. दूसरा सैंपल सोमवार देर शाम पॉजिटिव आया है.
दूसरा मामला वीरभद्र मार्ग की आवास विकास कॉलोनी का है. यहां एक 5 वर्षीय बच्चे को बीती 21 जून को गले में खराश की शिकायत पर एम्स के इमरजेंसी में लाया गया था. डॉक्टरों ने उसका कोरोना सैंपल लिया और उसे होम आइसोलेशन का सुझाव दिया. बच्चे की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2505 पहुंची, आज मिले 103 केस
तीसरा मामला ऊधम सिंह नगर के एक 16 वर्षीय किशोर का है जो एम्स आईपीडी में भर्ती अपनी कैंसर पीड़ित मां का हालचाल जानने आया था. किशोर का बीती 9 जून को एम्स में पहला कोविड सैंपल लिया गया था जो नेगेटिव आया था. इसके बाद उसका बीते सोमवार को दूसरा सैंपल लिया गया जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया है.
चौथा मामला 21 जून को बालाजीपुरम आगरा यूपी निवासी पति-पत्नी का है. 26 वर्षीया महिला आठ महीने की गर्भवती है, जबकि महिला के 30 वर्षीय पति का बीते सोमवार को एम्स ओपीडी में सैंपल लिया गया था जो कि मंगलवार को पॉजिटिव आया है.
वहीं, दो अन्य मामले बीस बीघा बापूग्राम ऋषिकेश निवासी एक 6 वर्षीया बच्ची और उसके 35 वर्षीय पिता का है. इनके सोमवार को लिए गए सैंपल पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि दो दिन पहले 21 जून को इस बच्ची की मां जो कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है वो भी कोविड पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिले में कोरोना के 20 नए केस, 129 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
एक अन्य केस हरिद्वार का है. रुड़की सिविल अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर एक 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को यहां भर्ती हुआ था उसे शरीर में दर्द और कमजोरी की शिकायत थी. उसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. वो 18 जून को दिल्ली से रुड़की आया था.
वहीं, यूपी के सहारनपुर निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति पथरी के इलाज के लिए एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड आईपीडी में भर्ती है. उसका सोमवार को कोविड सैंपल लिया गया था, जो कि मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है.
एक अन्य मामला नोएडा का है. एक ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित 40 वर्षीया महिला बीते सोमवार को फॉलोअप के लिए एम्स ऋषिकेश आई थी. उनका ओपीडी में डॉक्टरों ने कोविड सैंपल लिया जो पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में ऊधम सिंह नगर-11, पौड़ी गढ़वाल-5, रुड़की-15 और उत्तरकाशी से 1 सैंपल पॉजिटिव आए हैं.