देहरादून: पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को बेहतर पोषण देने लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. इस योजना के तहत तीन किस्तों में गर्भवती महिला को रुपए 5000 की आर्थिक मदद दी जाती है.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव सौजन्या ने बताया कि प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक इस योजना को पहुंचाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख 25 हज़ार महिलाओं को लाभान्वित किया जाना है. अब तक लगभग 1 लाख 326 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है.
ये भी पढ़े: नम आंखों से बोले शहीद राहुल के पिता- बेटे के साथ होता तो 4 आतंकियों को अकेले कर देता ढेर
आपको बता दें कि इस योजना से केवल वह गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं. जो पहली बार बच्चे को जन्म देने जा रही है. वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए पति और पत्नी दोनों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसी योजना के तहत 1000 रुपए की पहली किस्त गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान प्रदान की जाती है. 2000 रुपए की दूसरी किस्त गर्भावस्था के 6 महीने बाद और प्रसव के पहले दी जाती है. इसके अलावा शेष बचे 2000 रुपए की तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा तमाम टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर दी जाती है.