चम्पावत/बागेश्वरः प्रदेश में अन्तरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राज्य आपदा प्रबन्धन विभाग कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में बागेश्वर और चंपावत में चित्रकला, क्विज एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.
बता दें कि 13 अक्टूबर 2009 से पूरा विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस मना रहा है. जिसके तहत लोगों को अपादा न्यूनीकरण की जानकारी दी जाती है और लोगों को आपदा के प्रति जागरूक किया जाता है. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों को भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ जैसे विषयों की जानकारी दी गई. वहीं, इस प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस के दिन डीएम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील है राज्य
उत्तराखंड में भौगोलिक दृष्टि से विषम परिस्थितियां है. आपदा की दृष्टि से जनपद बागेश्वर का भू-भाग जोन 05 में आता है. वहीं, प्राकृतिक आपदा से होने वाली घटनाओं को रोका नहीं जा सकता है, किंतु इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है. जिसके लिए सभी लोगो में जागरूकता का होना नितांत आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रीय डाक सप्ताह: विभाग कर रहा लोगों को जागरूक, कोरियर सर्विस का मिल रहा लाभ
बागेश्वर में राहुल गोयल अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए किये जाने वाले उपायों के संबंध में लोगों को जागरूक करना है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम.
वहीं, चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि लोगों में आपदा प्रबन्धन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 13 अक्टूबर को आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूली बच्चों को आपदा के कारणों से अवगत कराने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है.