ETV Bharat / state

चंपावत: लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित, 36 मजदूरों ने दी परीक्षा

लॉकडाउन के बीच लोहाघाट जीजीआईसी के राहत शिविरों में रह रहे क्वारंटीन मजदूर अब शिक्षित भी हो रहे हैं.

Workers getting educated amid lockdown
लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 6:48 PM IST

चंपावत: लॉकडाउन के बीच लोहाघाट जीजीआईसी के राहत शिविरों में रह रहे क्वारंटीन मजदूर अब शिक्षित भी हो रहे हैं. लॉकडाउन के कारण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट के राहत शिविर में रह रहे मजदूरों के लिए साक्षर परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी मजदूरों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित.

परीक्षा में 40 से 55 साल के अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बीईओ हरेन्द्र साह के निर्देशन और प्रधानाचार्य मीना शुक्ला की देखरेख में 36 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को दो ग्रुप में बैठाया गया था. इस दौरान थोड़ा साक्षर मजदूरों को ए ग्रुप में रखा गया. परीक्षा में इमला और कोरोना बिमारी संबंधित प्रश्न पुछे गए. वहीं जो लोग एक दम से साक्षर नहीं थे उन्हें बी ग्रुप में रखा गया था. उन्हें उनका नाम लिखना और माता पिता का नाम लिखना अपने शहर का नाम लिखना तथा चित्र को पहचान कर नाम लिखना पूछा गया. वही, दोनों ग्रुपों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र बनाए गए थे. शिविर में इसके अलावा उन्हें इम्यूनिटी पावर पढ़ाने के लिए योग भी सिखाया गया.

लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: देहरादून कंट्रोल रूम पर लगी शिकायतों की झड़ी, 10 हजार से ज्यादा आए फोन कॉल्स

परीक्षा के बाद ग्रुप ए में विमलेश यादव प्रथम, योगेश कुमार दूसरे स्थान और राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार तीसरे स्थान पर आए. वहीं ग्रुप बी में अमर पाल प्रथम स्थान, अमित यादव दूसरे और अनिल यादव तीसरे स्थान पर रहे. शिविर में मजदूरों को प्रशिक्षण दे रहे शिक्षक अनूप कौशल ने बताया कि इसमें सभी आयु वर्ग के मजदूर शामिल हैं तथा 50 से अधिक उम्र के मजदूर भी अध्यन में दिलचस्पी दिखा रहे है.

शिविर समन्वयक शिक्षक अनूप कौशल और विक्रमजीत चौहान के मुताबिक जल्द ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. शिविर में साक्षर हुए श्रमिकों ने डीएम, सीईओ, एसडीएम और गुरुजनों का आभार जताया.

चंपावत: लॉकडाउन के बीच लोहाघाट जीजीआईसी के राहत शिविरों में रह रहे क्वारंटीन मजदूर अब शिक्षित भी हो रहे हैं. लॉकडाउन के कारण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट के राहत शिविर में रह रहे मजदूरों के लिए साक्षर परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी मजदूरों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित.

परीक्षा में 40 से 55 साल के अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बीईओ हरेन्द्र साह के निर्देशन और प्रधानाचार्य मीना शुक्ला की देखरेख में 36 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को दो ग्रुप में बैठाया गया था. इस दौरान थोड़ा साक्षर मजदूरों को ए ग्रुप में रखा गया. परीक्षा में इमला और कोरोना बिमारी संबंधित प्रश्न पुछे गए. वहीं जो लोग एक दम से साक्षर नहीं थे उन्हें बी ग्रुप में रखा गया था. उन्हें उनका नाम लिखना और माता पिता का नाम लिखना अपने शहर का नाम लिखना तथा चित्र को पहचान कर नाम लिखना पूछा गया. वही, दोनों ग्रुपों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र बनाए गए थे. शिविर में इसके अलावा उन्हें इम्यूनिटी पावर पढ़ाने के लिए योग भी सिखाया गया.

लॉकडाउन के बीच क्वारंटीन मजदूर हो रहे शिक्षित

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: देहरादून कंट्रोल रूम पर लगी शिकायतों की झड़ी, 10 हजार से ज्यादा आए फोन कॉल्स

परीक्षा के बाद ग्रुप ए में विमलेश यादव प्रथम, योगेश कुमार दूसरे स्थान और राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार तीसरे स्थान पर आए. वहीं ग्रुप बी में अमर पाल प्रथम स्थान, अमित यादव दूसरे और अनिल यादव तीसरे स्थान पर रहे. शिविर में मजदूरों को प्रशिक्षण दे रहे शिक्षक अनूप कौशल ने बताया कि इसमें सभी आयु वर्ग के मजदूर शामिल हैं तथा 50 से अधिक उम्र के मजदूर भी अध्यन में दिलचस्पी दिखा रहे है.

शिविर समन्वयक शिक्षक अनूप कौशल और विक्रमजीत चौहान के मुताबिक जल्द ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. शिविर में साक्षर हुए श्रमिकों ने डीएम, सीईओ, एसडीएम और गुरुजनों का आभार जताया.

Last Updated : Apr 30, 2020, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.