चंपावत: जिले के टनकपुर में पिछले काफी समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है. इसे लेकर वॉर्ड नंबर-7 की महिलाओं ने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय महिलाएं सभासद तुलसी कुंवर के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंची और क्षेत्र में पानी की किल्लत और जल निगम की लचर व्यवस्था को लेकर खासा रोष जताया और संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि उनका परिवार पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद भी जल संस्थान इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सभासद तुलसी कुंवर ने बताया कि वॉर्ड की पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है. इसकी वजह से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है. जो थोड़ा-बहुत पानी पहुंचता भी है, वो बहुत ही दूषित होता है, जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: फसलों की कटाई शुरू, अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान खुश
उधर स्थानीय लोग जल संस्थान से पिछले काफी समय से वॉर्ड में नई पाइप लाइन डालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं, पेयजल समस्या को लेकर वॉर्ड के लोगों ने जल संस्थान के अवर अभियंता BS कुवार्बी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें नई पाइप लाइन डलवाए जाने की मांग की गई है.