चंपावतः टनकपुर में शनिवार को ककराली गेट के पास टनकपुर से पूर्णागिरी जा रही तेज रफ्तार मैक्स ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दो युवकों को रौंद दिया था. घटना से नाराज नया गोठ एवं बोहरागोठ के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को पूर्णागिरी मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ओवरस्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग पर रोक लगाए जाने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.
रविवार को 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने पूर्णागिरी मार्ग पर जाम लगाया. चक्का जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. वहीं, तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक चक्का जाम रखा. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः टनकपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, लखनऊ के 10 श्रद्धालु भी जख्मी
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्णागिरि मार्ग में चल रहे टैक्सी वाहनों की ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती से रोक लगाए जाने के अलावा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. एसडीएम ने कहा कि पूर्णागिरी मार्ग में चल रहे टैक्सी वाहनों की ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी.