चंपावत: कोरोना महामारी के बीच अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है. उत्तराखंड की बेटी पूजा पांडेय ने अमेरिका की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैरोलिना से एमएससी की डिग्री उच्चतम अंकों के साथ उत्तीर्ण कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
पूजा पांडेय चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पाटन-पाटनी के कनेड़ा तोक की रहने वाली है. पूजा ने साल 2013 में द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया था. वह उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल ट्रेड की गोल्ड मेडलिस्ट रही थी.
पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज
पूजा के पति पीयूष पांडेय भारत की प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अमेरिका के मिशिगन प्रांत में इंजीनियर हैं. पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और परिजनों का सहयोग बताया. इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने पूजा को बधाई दी है.