ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव को प्रेरित कर रहा परिवहन विभाग - Traders of Champawat demanded extension of time to open market

खटीमा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए परिवहन और आरटीओ विभाग ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसके साथ ही चंपावत में व्यापारियों ने शासन से बाजार शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति देने की मांग की है.

Champawat
चंपावत
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 5:48 PM IST

चंपावत/खटीमा: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तेजी से जुटा हुआ है. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. खटीमा परिवहन विभाग के कर्मचारी सवारी ढोने वाले वाहनों और टैक्सी स्टैंड पर जाकर चालकों को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग को मिले 20 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती

दूसरी तरफ खटीमा आरटीओ विभाग अपने इंटरसेप्टर वाहन के जरिए शहर में घूम-घूमकर लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज आदि के लिए जागरुक कर रहा है. इसके अलावा आरटीओ कर्मी खटीमा क्षेत्र की टेम्पू, ई-रिक्शा, जीप और बस में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पोस्टर भी चस्पा कर रहे हैं.

सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव को प्रेरित कर रहा परिवहन विभाग

बाजार खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

चंपावत जिला मुख्यालय में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान बाजार खुलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है. व्यापारियों का कहना है कि दोपहर दो बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. शादी के सीजन के मद्देनजर बाजारों में लोग खरीददारी करने आ रहे हैं, लेकिन बाजार जल्द बंद होने के कारण ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की है.

चंपावत/खटीमा: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तेजी से जुटा हुआ है. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. खटीमा परिवहन विभाग के कर्मचारी सवारी ढोने वाले वाहनों और टैक्सी स्टैंड पर जाकर चालकों को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग को मिले 20 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती

दूसरी तरफ खटीमा आरटीओ विभाग अपने इंटरसेप्टर वाहन के जरिए शहर में घूम-घूमकर लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज आदि के लिए जागरुक कर रहा है. इसके अलावा आरटीओ कर्मी खटीमा क्षेत्र की टेम्पू, ई-रिक्शा, जीप और बस में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पोस्टर भी चस्पा कर रहे हैं.

सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव को प्रेरित कर रहा परिवहन विभाग

बाजार खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

चंपावत जिला मुख्यालय में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान बाजार खुलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है. व्यापारियों का कहना है कि दोपहर दो बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. शादी के सीजन के मद्देनजर बाजारों में लोग खरीददारी करने आ रहे हैं, लेकिन बाजार जल्द बंद होने के कारण ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.