खटीमा: चंपावत में भारी बारिश से (Champawat heavy rain) टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 (Tanakpur Champawat National Highway) विभिन्न स्थानों पर बाधित हो रहा है. जिसे खोले जाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. सभी स्थानों पर मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी रहा. एनएच कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद करीब 24 घंटे के बाद मार्ग पर यातायात बहाल किया गया.
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी (Champawat DM Narendra Singh Bhandari) द्वारा एनएच के अधिकारियों के साथ स्वाला अमोड़ी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां से स्वाला अमोड़ी मार्ग के माध्यम से यातायात खोल दिया गया. जिसके बाद उस स्थान से वाहनों की सुरक्षात्मक रूप से निकासी कराई गई. जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा स्वाला के निकट मार्ग खुल जाने के उपरांत एन एच के अधिकारियों के साथ चल्थी- टनकपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि चंपावत के पर्वतीय क्षेत्रों को तराई क्षेत्र से जोड़ने वाला टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से स्थानीय व्यापारियों एवं यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-सावधान! पर्वतीय इलाकों में तीव्र बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वर्तमान में यात्रियों को 130 से 140 किलोमीटर लंबे रूट से होकर सफर करना पड़ रहा था. ऐसे में प्रशासन ने रात दिन कार्य कर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे कुल 28 स्थान हैं, जहां पर सुरक्षा से संबंधित कार्य होने हैं. इसके लिए 190 करोड़ की प्रोजेक्ट फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है. फाइल पास होने के बाद जल्द ही इन स्थानों पर उत्पन्न होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा.