चंपावत: अमोड़ी क्षेत्र में दुधौरी के पास अमोड़ी से खटोली की ओर जा रही एक ऑल्टो कार अचानक नियंत्रण बिगड़ने से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हीं, इस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
-
चम्पावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु एवं 2 लोगों के घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
">चम्पावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु एवं 2 लोगों के घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 5, 2023
हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।चम्पावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु एवं 2 लोगों के घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 5, 2023
हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीयों की मदद से घायलों को लेकर टनकपुर अस्पताल पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट किया कि चंपावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. भगवान दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: Jaspur Car Accident: हरिद्वार से पूजा कर वापस लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में एक की मौत
जानकारी अनुसार चंपावत जिले के अमोड़ी क्षेत्र में एक कार ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार 5 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह निवासी खटोली, शंकर सिंह (55 वर्ष) पुत्र मान सिंह निवासी डोला कांडा और जगत सिंह (62 वर्ष) पुत्र माधव सिंह निवासी लड़ाबोरा के रूप में हुई है.
वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनकी पहचान कुंदन सिंह (50 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पचनई और स्वरूप सिंह (40 वर्ष) पुत्र पान सिंह निवासी तल्ली खटोली के रूप में हुई है. कुंदन सिंह को सिर में आई गंभीर चोट के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि स्वरूप सिंह का टनकपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि यह हादसा दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ है. 5 लोग कार से अमोड़ी से खटोली की तरफ जा रहे थे, इस दौरान कार का ब्रेक फेल हो गया और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि तीन कार सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.