ETV Bharat / state

टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग पर आया मलबा, मेले में आए सैकड़ों श्रद्धालु फंसे

चंपावत के टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पहाड़ी का मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया है. घंटों मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी मलबा गिरने से घंटों फंसे यात्री.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:29 PM IST

चंपावत: जिले में टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मार्ग पर पहाड़ी का मलबा गिरने से रास्ता बंद हो गया है. वहीं मेले में वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन जेसीबी से मलबा हटवाकर मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.

चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले मार्ग पर पहाड़ियों का मलबा आने से टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग बंद हो गया है. इससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी मलबा गिरने से घंटों फंसे यात्री.

बता दें कि पूर्णागिरी धाम में लगने वाले मेले का समापन 15 जून को किया जा चुका है. इसके बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है. इस कारण तीर्थयात्रियों को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल का सफर तय करना पड़ रहा है.

वहीं दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है. मार्ग में आए मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा.

चंपावत: जिले में टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मार्ग पर पहाड़ी का मलबा गिरने से रास्ता बंद हो गया है. वहीं मेले में वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन जेसीबी से मलबा हटवाकर मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.

चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले मार्ग पर पहाड़ियों का मलबा आने से टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग बंद हो गया है. इससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी मलबा गिरने से घंटों फंसे यात्री.

बता दें कि पूर्णागिरी धाम में लगने वाले मेले का समापन 15 जून को किया जा चुका है. इसके बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है. इस कारण तीर्थयात्रियों को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल का सफर तय करना पड़ रहा है.

वहीं दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है. मार्ग में आए मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा.

Intro:स्लग - पूर्णागिरी मार्ग हुआ बंद , तीर्थयात्री परेशान
स्थान - चंपावत
रिपोर्ट -girishs isngh bisht 9927168184
दिनांक - 25 जुलाई 2019
एंकर - चंपावत के टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ मार्ग, मेला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्री को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, डोजर व जेसीबी मशीनों से मलबा हटा मार्ग खोलने में जुटा स्थानीय प्रशासन।

वीओ-1- उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले एक मात्र मार्ग पर बिसोरिया नामक पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग, जिससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चले की पूर्णागिरी धाम में लगने वाले सरकारी मेले का समापन 15 जून को जाने के बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रो से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुच रहे है ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है जिस कारण तीर्थयात्रिओ को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल सफर करना पड़ रहा हैं। वही दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सुचना मिलते ही सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है, मार्ग में आये मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है अधिकारियो के अनुसार आज शाम तक मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा।

बाइट-1- माही तीर्थयात्री निवासी पीलीभीत यूपी
बाइट-2- खूशबू पाण्डेय - तहसीलदार टनकपुरBody:स्लग - पूर्णागिरी मार्ग हुआ बंद , तीर्थयात्री परेशान
स्थान - चंपावत
रिपोर्ट -girishs isngh bisht 9927168184
दिनांक - 25 जुलाई 2019
एंकर - चंपावत के टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ मार्ग, मेला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्री को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, डोजर व जेसीबी मशीनों से मलबा हटा मार्ग खोलने में जुटा स्थानीय प्रशासन।

वीओ-1- उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले एक मात्र मार्ग पर बिसोरिया नामक पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग, जिससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चले की पूर्णागिरी धाम में लगने वाले सरकारी मेले का समापन 15 जून को जाने के बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रो से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुच रहे है ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है जिस कारण तीर्थयात्रिओ को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल सफर करना पड़ रहा हैं। वही दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सुचना मिलते ही सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है, मार्ग में आये मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है अधिकारियो के अनुसार आज शाम तक मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा।

बाइट-1- माही तीर्थयात्री निवासी पीलीभीत यूपी
बाइट-2- खूशबू पाण्डेय - तहसीलदार टनकपुरConclusion:स्लग - पूर्णागिरी मार्ग हुआ बंद , तीर्थयात्री परेशान
स्थान - चंपावत
रिपोर्ट -girishs isngh bisht 9927168184
दिनांक - 25 जुलाई 2019
एंकर - चंपावत के टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ मार्ग, मेला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्री को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, डोजर व जेसीबी मशीनों से मलबा हटा मार्ग खोलने में जुटा स्थानीय प्रशासन।

वीओ-1- उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले एक मात्र मार्ग पर बिसोरिया नामक पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग, जिससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चले की पूर्णागिरी धाम में लगने वाले सरकारी मेले का समापन 15 जून को जाने के बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रो से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुच रहे है ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है जिस कारण तीर्थयात्रिओ को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल सफर करना पड़ रहा हैं। वही दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सुचना मिलते ही सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है, मार्ग में आये मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है अधिकारियो के अनुसार आज शाम तक मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा।

बाइट-1- माही तीर्थयात्री निवासी पीलीभीत यूपी
बाइट-2- खूशबू पाण्डेय - तहसीलदार टनकपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.