चंपावतः बीते देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़क पर मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाईवे कई घंटो तक बाधित रहा है. जबकि, टनकपुर स्थित बाटनागाड़ नाले में भी मलबा आने से पूर्णागिरि मार्ग भी बाधित हो गया है. वहीं, मलबा हटाए जाने के बाद एनएच-9 पर एक बार फिर यातायात सुचारू हो गया है.
बता दें कि मूसलाधार बारिश से एनएच-9 अमरू बैंड और चल्थी के पास भारी मलबा आ जाने से बंद हो गया था. जबकि, बाटनागाड़ में भी मलबा आ गया है. जिससे पूर्णागिरि मार्ग सुबह से ही बंद रहा. एसडीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने बाटनागाड़ मार्ग से मलबा हटाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, अगस्त महीने तक आंकड़ा पहुंचा 500 के पार
वहीं, अमरू बैंड और चल्थी से आज शाम करीब साढ़े चार बजे मलबा हटाया जा सका. जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो गई है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.