ETV Bharat / state

भूस्खलन के चलते तीन दिनों से बंद है टनकपुर-चम्पावत हाईवे - भूस्खलन

टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग तीन दिनों से भूस्खलन के चलते बंद है. ऐसे में सड़क बंद होने से दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं पहाड़ नहीं पहुंच पा रही हैं.

चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग हुआ बंद
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:10 PM IST

चम्पावत: टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद है. लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी दरक रही है. जिसके चलते कई जगहों पर हाईवे अवरुद्ध है. एनएच पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही है लेकिन सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग हुआ बंद.

बता दें कि टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद होने के चलते पहाड़ के बाशिदों तक दैनिक उपभोग की वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र का मैदानी भाग से संपर्क पूरी तरह कट गया है.

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में आफत की बारिश: शारदा बैराज से छोड़ा गया पानी, यूपी में अलर्ट

इतना ही नहीं एनएच पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. ऐसे में जिले में आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से आना पड़ रहा है. साथ ही चम्पावत के दुग्ध उत्पादकों को एनएच के बंद होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, इस मामले में एनएच के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे से मलबा हटाने के लिए पर्याप्त मशीनों को लगाया गया है. जो मार्ग से मलबा हटाने के काम में लगी है. ऐसे में बुधवार देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है.

चम्पावत: टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद है. लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी दरक रही है. जिसके चलते कई जगहों पर हाईवे अवरुद्ध है. एनएच पर ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही है लेकिन सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग हुआ बंद.

बता दें कि टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद होने के चलते पहाड़ के बाशिदों तक दैनिक उपभोग की वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र का मैदानी भाग से संपर्क पूरी तरह कट गया है.

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में आफत की बारिश: शारदा बैराज से छोड़ा गया पानी, यूपी में अलर्ट

इतना ही नहीं एनएच पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. ऐसे में जिले में आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से आना पड़ रहा है. साथ ही चम्पावत के दुग्ध उत्पादकों को एनएच के बंद होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, इस मामले में एनएच के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे से मलबा हटाने के लिए पर्याप्त मशीनों को लगाया गया है. जो मार्ग से मलबा हटाने के काम में लगी है. ऐसे में बुधवार देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है.

Intro: champawat
जिले की लाइफ लाइन टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग तीन से भारी मलबा आने से बंद है। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी मलबा हटाने के कार्य में लगी है परंतु सडक में जमा मलबे को हटाते ही कमजोर पहाडी से फिर मलबा आ जा रहा है जिससे सडक खोलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। वही तीन दिन से सडक बंद होने से दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं पहाड नहीं पहुंच पा रही हैं मैदानी भाग का पहाड से संपर्क कट गया है। पहाड में बारिश आफत बन कर टूटी है एनएच में जगह-जगह डेंजर जाॅन बन गए हैं। जिले में आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग से आना पड रहा है। वहीं चम्पावत के दुग्ध उत्पादको को एनएच के बंद होने से भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
वहीं एनएच के अधिकारीयों का कहना है कि प्रयाप्त मशीने मलबा हटाने के कार्य में लगी हैं आज देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है।
बाइट 1- दीना भट्ट यात्री
बाइट 2- ईई एनएच एलडी मथेलाBody: champawat
जिले की लाइफ लाइन टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग तीन से भारी मलबा आने से बंद है। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी मलबा हटाने के कार्य में लगी है परंतु सडक में जमा मलबे को हटाते ही कमजोर पहाडी से फिर मलबा आ जा रहा है जिससे सडक खोलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। वही तीन दिन से सडक बंद होने से दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं पहाड नहीं पहुंच पा रही हैं मैदानी भाग का पहाड से संपर्क कट गया है। पहाड में बारिश आफत बन कर टूटी है एनएच में जगह-जगह डेंजर जाॅन बन गए हैं। जिले में आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग से आना पड रहा है। वहीं चम्पावत के दुग्ध उत्पादको को एनएच के बंद होने से भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
वहीं एनएच के अधिकारीयों का कहना है कि प्रयाप्त मशीने मलबा हटाने के कार्य में लगी हैं आज देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है।
बाइट 1- दीना भट्ट यात्री
बाइट 2- ईई एनएच एलडी मथेलाConclusion: champawat
जिले की लाइफ लाइन टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग तीन से भारी मलबा आने से बंद है। एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी मलबा हटाने के कार्य में लगी है परंतु सडक में जमा मलबे को हटाते ही कमजोर पहाडी से फिर मलबा आ जा रहा है जिससे सडक खोलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। वही तीन दिन से सडक बंद होने से दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं पहाड नहीं पहुंच पा रही हैं मैदानी भाग का पहाड से संपर्क कट गया है। पहाड में बारिश आफत बन कर टूटी है एनएच में जगह-जगह डेंजर जाॅन बन गए हैं। जिले में आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग से आना पड रहा है। वहीं चम्पावत के दुग्ध उत्पादको को एनएच के बंद होने से भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
वहीं एनएच के अधिकारीयों का कहना है कि प्रयाप्त मशीने मलबा हटाने के कार्य में लगी हैं आज देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है।
बाइट 1- दीना भट्ट यात्री
बाइट 2- ईई एनएच एलडी मथेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.