ETV Bharat / state

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाई-वे बंद, दोनों ओर लगी गाड़ियों की लाइन - rain in champawat

टनकपुर-चंपावत नेशनल हाई-वे 9 पर भारी मलबा आने से बंद हो गया है. लगातार पहाड़ी दरक रही है. जिससे हाई-वे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, एनएच और ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबा हटाने में जुट गई है.

nh9 landslide
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:15 PM IST

चंपावतः टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास एक बार फिर पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आ गया. जिससे हाई-वे (NH 9) बंद हो गया. हाई-वे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद.

सोमवार को सुबह करीब पांच बजे धौन के पास टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा आ गया. अभी भी लगातार पहाड़ी दरक रही है. जिससे हाई-वे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, एनएच और ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबा हटाने में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

उधर, पुलिस ने एहतियातन मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को चंपावत कोतवाली में ही रोक दिया है. एनएच अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है. सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चंपावतः टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास एक बार फिर पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आ गया. जिससे हाई-वे (NH 9) बंद हो गया. हाई-वे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद.

सोमवार को सुबह करीब पांच बजे धौन के पास टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा आ गया. अभी भी लगातार पहाड़ी दरक रही है. जिससे हाई-वे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, एनएच और ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबा हटाने में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

उधर, पुलिस ने एहतियातन मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को चंपावत कोतवाली में ही रोक दिया है. एनएच अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है. सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग नौ में धौन के पास आया भारी मलबाBody:स्लग- एनएच नौ लैन्डस्लाइड
- टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग नौ में धौन के पास आया भारी मलबा
- सडक के दोनो और सुबह से फंसे हैं यात्री वाहन

एंकर- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में धौन के पास एक बार फिर पहाडी दरकने से भारी मलबा आ गया जिससे कई यात्री वाहन बाल-बाल बचे। सुबह 5 बजे आए भारी भरकम मलबे को एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी हटाने का प्रयास कर रही है परंतु नीच से मलबा हटाने ही पहाडी से फिर से मलबा गिर जा रहा है।
जिला प्रशासन ने हाईवे में फंसे यात्रियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर रखी थी यात्री भुखे प्यासे हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। एनएच और जिला प्रशासन के अधिकारी यात्रीयों को यह तक नहीं बता पा रहे थे कि कब तक हाईवे खुल पाएगा। वही पुलिस विभाग ने एहतियातन मैदान के ओर जाने वाले वाहनों को चम्पावत कोतवाली में ही रोका गया। एनएच के अधिकारीयों ने बताया कि भारी मलबे का हटाने में 24 घंटे का समय लग सकता है।
बाइट 1- जेई एनएच बीसी जोशी

Conclusion:स्लग- एनएच नौ लैन्डस्लाइड
- टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय महामार्ग नौ में धौन के पास आया भारी मलबा
- सडक के दोनो और सुबह से फंसे हैं यात्री वाहन

एंकर- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में धौन के पास एक बार फिर पहाडी दरकने से भारी मलबा आ गया जिससे कई यात्री वाहन बाल-बाल बचे। सुबह 5 बजे आए भारी भरकम मलबे को एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी हटाने का प्रयास कर रही है परंतु नीच से मलबा हटाने ही पहाडी से फिर से मलबा गिर जा रहा है।
जिला प्रशासन ने हाईवे में फंसे यात्रियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर रखी थी यात्री भुखे प्यासे हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। एनएच और जिला प्रशासन के अधिकारी यात्रीयों को यह तक नहीं बता पा रहे थे कि कब तक हाईवे खुल पाएगा। वही पुलिस विभाग ने एहतियातन मैदान के ओर जाने वाले वाहनों को चम्पावत कोतवाली में ही रोका गया। एनएच के अधिकारीयों ने बताया कि भारी मलबे का हटाने में 24 घंटे का समय लग सकता है।
बाइट 1- जेई एनएच बीसी जोशी
नोट- खबर में लैन्डस्लाइड के लाइव विजुअल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.