ETV Bharat / state

13 जिले 13 डेस्टिनेशनः स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट ट्रेकिंग रूट होगा रोमांचकारी, कुछ ऐसा है प्लान

चंपावत में चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा.

champawat tourism
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 3:18 PM IST

चंपावतः प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटन गतिविधियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. इसी कड़ी में जिले में स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेकिंग का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कई धार्मिक और साहसिक स्थल शामिल हैं.

धार्मिक और साहसिक पर्यटन से जुड़ेंगे पिथौरागढ़ के कई स्थल.

बता दें कि जिले में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत दो ट्रेलों में निर्माण किया जाएगा. जिसमें चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा. साथ ही धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्य योजना है.

ये भी पढे़ंः सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा केदार और तुंगनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़

अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस योजना के तहत चंपावत के विभिन्न पर्यटन स्थल को जोड़ा जाना है. जिले में विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाएगा. जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मां पूर्णागिरि, देवीधुरा मंदिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर किला, एबटमांट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा.

चंपावतः प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटन गतिविधियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. इसी कड़ी में जिले में स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेकिंग का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कई धार्मिक और साहसिक स्थल शामिल हैं.

धार्मिक और साहसिक पर्यटन से जुड़ेंगे पिथौरागढ़ के कई स्थल.

बता दें कि जिले में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत दो ट्रेलों में निर्माण किया जाएगा. जिसमें चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा. साथ ही धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्य योजना है.

ये भी पढे़ंः सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा केदार और तुंगनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़

अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस योजना के तहत चंपावत के विभिन्न पर्यटन स्थल को जोड़ा जाना है. जिले में विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाएगा. जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मां पूर्णागिरि, देवीधुरा मंदिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर किला, एबटमांट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा.

Intro:स्लग - टूरिज्म
-जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विवेकानन्द ट्रेल व जिम कार्बेट ट्रेल का होगा निर्माण
- धार्मिक पर्यटन के लिए देवीधुरा, पूर्णागिरि के साथ ही जोड़ा जाएगा बाणासुर एबटमॉन्ट पंचेश्वर
रिपोर्ट - गिरीश सिंह बिष्ट 9927168184 चम्पावत
एंकर - राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के तहत चम्पावत के जिम कार्बेट ट्रेल के साथ चाय बागान, बाराही मंदिर, पूर्णागिरि मंदिर, बाणासुर, पंचेश्वर योजना से जोडा जा रहा है ।
वीओ 1- जिले में इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटक गतिविधियों के लिए सुविधाओ का विस्तार किया जाना है ।योजना के तहत जिले में दो ट्रेलो का निर्माण किया जाना है जिसमे चाय बागान,गौड़ी, बालेश्वर मन्दिर समूह,एक हथियानौला, और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानन्द ट्रेल की स्थापना व पूर्णागिरि, श्यामलाताल ,सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जीम कॉर्बेट टेªल को बनाया जाना है । साथ ही धार्मिक व साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्ययोजना है ।
वीओ 2 - जिले के अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 13 जिले 13 डिस्टनेशन के तहत चम्पावत के विभिन्न पयर्टन स्थलों को जोडा जाना है। जिले में विवेकानन्द व जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाना है। जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मॉ पूर्णागिरि ,देवीधुरा मन्दिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर कीला, एबटमॉन्ट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाना है ।
ठलजम - त्रिलोक सिंह मर्तोलिया अपर जिलाधिकारी चम्पावतBody:स्लग - टूरिज्म
-जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विवेकानन्द ट्रेल व जिम कार्बेट ट्रेल का होगा निर्माण
- धार्मिक पर्यटन के लिए देवीधुरा, पूर्णागिरि के साथ ही जोड़ा जाएगा बाणासुर एबटमॉन्ट पंचेश्वर
रिपोर्ट - गिरीश सिंह बिष्ट 9927168184 चम्पावत
एंकर - राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के तहत चम्पावत के जिम कार्बेट ट्रेल के साथ चाय बागान, बाराही मंदिर, पूर्णागिरि मंदिर, बाणासुर, पंचेश्वर योजना से जोडा जा रहा है ।
वीओ 1- जिले में इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटक गतिविधियों के लिए सुविधाओ का विस्तार किया जाना है ।योजना के तहत जिले में दो ट्रेलो का निर्माण किया जाना है जिसमे चाय बागान,गौड़ी, बालेश्वर मन्दिर समूह,एक हथियानौला, और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानन्द ट्रेल की स्थापना व पूर्णागिरि, श्यामलाताल ,सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जीम कॉर्बेट टेªल को बनाया जाना है । साथ ही धार्मिक व साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्ययोजना है ।
वीओ 2 - जिले के अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 13 जिले 13 डिस्टनेशन के तहत चम्पावत के विभिन्न पयर्टन स्थलों को जोडा जाना है। जिले में विवेकानन्द व जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाना है। जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मॉ पूर्णागिरि ,देवीधुरा मन्दिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर कीला, एबटमॉन्ट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाना है ।
ठलजम - त्रिलोक सिंह मर्तोलिया अपर जिलाधिकारी चम्पावतConclusion:स्लग - टूरिज्म
-जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विवेकानन्द ट्रेल व जिम कार्बेट ट्रेल का होगा निर्माण
- धार्मिक पर्यटन के लिए देवीधुरा, पूर्णागिरि के साथ ही जोड़ा जाएगा बाणासुर एबटमॉन्ट पंचेश्वर
रिपोर्ट - गिरीश सिंह बिष्ट 9927168184 चम्पावत
एंकर - राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के तहत चम्पावत के जिम कार्बेट ट्रेल के साथ चाय बागान, बाराही मंदिर, पूर्णागिरि मंदिर, बाणासुर, पंचेश्वर योजना से जोडा जा रहा है ।
वीओ 1- जिले में इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटक गतिविधियों के लिए सुविधाओ का विस्तार किया जाना है ।योजना के तहत जिले में दो ट्रेलो का निर्माण किया जाना है जिसमे चाय बागान,गौड़ी, बालेश्वर मन्दिर समूह,एक हथियानौला, और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानन्द ट्रेल की स्थापना व पूर्णागिरि, श्यामलाताल ,सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जीम कॉर्बेट टेªल को बनाया जाना है । साथ ही धार्मिक व साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्ययोजना है ।
वीओ 2 - जिले के अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 13 जिले 13 डिस्टनेशन के तहत चम्पावत के विभिन्न पयर्टन स्थलों को जोडा जाना है। जिले में विवेकानन्द व जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाना है। जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मॉ पूर्णागिरि ,देवीधुरा मन्दिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर कीला, एबटमॉन्ट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाना है ।
ठलजम - त्रिलोक सिंह मर्तोलिया अपर जिलाधिकारी चम्पावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.