चंपावतः बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती देर शाम एसएसबी ने पांच नेपाली युवतियों को बनबसा आते हुए पकड़ा. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने संदेह पर इन युवतियों के साथ पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एसएसबी को मामले में मानव तस्करी का अंदेशा हुआ. ये पांचों युवतियां दिल्ली के रास्ते कुवैत जाने की फिराक में थीं.
मिली जानकारी के अनुसार, बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती देर शाम मानव तस्करी का एक प्रकरण सामने आया. दरअसल, बनबसा बॉर्डर पर पांच नेपाली युवतियां चोरी-छिपे बनबसा में घुसने की कोशिश कर रही थी. जिन्हें एसएसबी ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान एक युवती घबरा गई. उसने एसएसबी को बताया कि नेपाल से दिल्ली जाने के लिए वह बनबसा पहुंची थी. एसएसबी टीम को उन युवतियों के पास से तीन नेपाली नागरिकता के प्रमाण-पत्र, एक भारतीय आधार कार्ड, एक हस्तलिखित जन्म प्रमाण-पत्र और नेपाल के दो पासपोर्ट मिले हैं.
पढ़ेंः कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी
नेपाली युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उनमें से एक दो साल पहले कुवैत रह चुकी है. उसके पासपोर्ट पर सऊदी अरब का वीजा भी है. वह अपने साथ चार अन्य युवतियों को कुवैत ले जाना चाह रही थी. एसएसबी ने नेपाल पुलिस गड्ढा चौकी स्थित शांति पुनर्वास स्थापना गृह नामक संस्था को मामले की जानकारी देकर पांचों युवतियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है.