चंपावत: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग सस्ता तेल लेने के लिए नेपाल का रुख कर सकते हैं. तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी को सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं. अभी हाल ही में बिहार के अररिया, किशनगंज और उत्तर प्रदेश के कुछ सीमावर्ती जिलों के लोग नेपाल से तेल की तस्करी में पकड़े गए हैं.
अगर चंपावत की बात करें तो यहां पर टनकपुर और बनबसा की सीमा नेपाल से सटा हुआ है. कोरोना महामारी के चलते अभी नेपाल बॉर्डर पूरी तरह नहीं खोला गया है. जिसके कारण मोटर पुल बंद है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुल खुलते ही बड़े पैमाने पर लोग सीमा पार करके पेट्रोल भरवाकर ला सकते हैं. चंपावत जिले में पेट्रोल की कीमत 89.24 रुपये और डीजल की कीमत 81.30 रुपए है. जबकि बनबसा से सटे नेपाल के कंचनपुर में पेट्रोल की कीमत ₹71. 25 पैसे और डीजल की कीमत ₹60 62 पैसे प्रति लीटर है.
पढ़ेंः बजट सत्र में CM से जुड़े विभागों का जवाब देंगे मदन कौशिक, पत्र हुआ जारी
हालांकि नेपाल को तेल की आपूर्ति भारत से ही होती है. एसएसबी के डीआईजी एसके सारंगी का कहना है कि डीजल और पेट्रोल की तस्करी की सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं.