चंपावत: जिले के युवक मंगल दल ने बनबसा के फागपुर मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को शक्ति क्लब और प्रो क्लब के बीच खेला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आप पार्टी की संगीता शर्मा ने किया. क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में शक्ति क्लब ने टॉस जीतकर प्रो क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. जिसमें प्रो क्लब टीम ने 118 रन का लक्ष्य रखा.
वहीं, शक्ति क्लब ने आसानी के साथ 119 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की. शक्ति क्लब से सोनू ने टीम को सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया. जबकि प्रो क्लब से नीरज ने दो विकेट लिए.
पढ़ें- तोता घाटी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पोकलैंड चालक घायल
मैच में पवन और राजीव ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार हरीश को दिया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने शिरकत की.