टनकपुर: सीमांत जिले चंपावत के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया. इस दौरान टनकपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नैनीताल सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे.
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन कल (27 फरवरी) से शुरू होगा. टनकपुर से दिल्ली का सफर पौने दस घंटे का होगा. ट्रेन में कुल बारह डिब्बे लगे हुए हैं, जिसमें साधारण श्रेणी चेयरकार आठ, वातानुकूलित चेयरकार दो, जनरेटर कार दो शामिल हैं.
पढ़ें- चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा
टनकपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन (05325) की स्टॉपेज और टाइमिंग
इस ट्रेन (05325) के स्टॉपेज की बात करें तो टनकपुर (11.25) से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बनबसा (11.38), पीलीभीत जंक्शन (12.30), इज्जतनगर जंक्शन (13.34), बरेली सिटी (13.55), बरेली जंक्शन (14.15), बशरतगंज (14.39), आंवला (15.00), करेंगी (15.22), दबतरा (15.32), आसफपुर (15.46), चंदौसी जंक्शन (16.10), राजा का सहसपुर जंक्शन (14.43), मुरादाबाद(14.33), अमरोहा (18.05), गजरौला जंक्शन (18.26), गढ़मुक्तेश्वर (18.48), सिम्भाउली (19.04), हापुड़ (19.38), पिलखुआ (19.59), गाजियाबाद (20.41), साहिबाबाद (20.54), दिल्ली शाहदरा (21.08) होते हुए दिल्ली जंक्शन (21.35) पहुंचेगी.
दिल्ली से टनकपुर के बीच ट्रेन (05326) की स्टॉपेज और टाइमिंग
वहीं दिल्ली से टनकपुर के लिए सुबह 6.10 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन (05326) दिल्ली शाहदरा (6.24), साहिबाबाद (6.35), गाजियाबाद (7.14), पिलखुआ (7.42), हापुड़ (7.53), सिम्भाउली (8.20), गढ़मुक्तेश्वर (8.32), गजरौला जंक्शन (8.53), अमरोहा (9.15), मुरादाबाद (10.00), राजा का सहसपुर जंक्शन (10.33), चंदौसी जंक्शन (10.55), आसफपुर (11.18), दबतरा (11.36), करेंगी (11.46), आंवला (12.09), बशरतगंज (13.05), बरेली जंक्शन (13.20), बरेली सिटी (8.20), इज्जतनगर जंक्शन (13.37), पीलीभीत जंक्शन (14.35), बनबसा (13.45) होते हुए टनकपुर (16.10) पहुंचेगी.