ETV Bharat / state

रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया पूर्णागिरी जनशताब्दी को रवाना, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज - पूर्णागिरि जनशताब्दी शुरू

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन कल (27 फरवरी) से शुरू होगा.

पूर्णागिरी जनशताब्दी
पूर्णागिरी जनशताब्दी
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 5:26 PM IST

टनकपुर: सीमांत जिले चंपावत के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया. इस दौरान टनकपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नैनीताल सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे.

piyush-goyal
रेल मंत्री ने किया पूर्णागिरी जनशताब्दी का शुभारंभ

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन कल (27 फरवरी) से शुरू होगा. टनकपुर से दिल्ली का सफर पौने दस घंटे का होगा. ट्रेन में कुल बारह डिब्बे लगे हुए हैं, जिसमें साधारण श्रेणी चेयरकार आठ, वातानुकूलित चेयरकार दो, जनरेटर कार दो शामिल हैं.

shatabdi-express
सांसद अजय टम्टा का ट्वीट

पढ़ें- चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

ये रहेगा रूट

टनकपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन (05325) की स्टॉपेज और टाइमिंग

इस ट्रेन (05325) के स्टॉपेज की बात करें तो टनकपुर (11.25) से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बनबसा (11.38), पीलीभीत जंक्शन (12.30), इज्जतनगर जंक्शन (13.34), बरेली सिटी (13.55), बरेली जंक्शन (14.15), बशरतगंज (14.39), आंवला (15.00), करेंगी (15.22), दबतरा (15.32), आसफपुर (15.46), चंदौसी जंक्शन (16.10), राजा का सहसपुर जंक्शन (14.43), मुरादाबाद(14.33), अमरोहा (18.05), गजरौला जंक्शन (18.26), गढ़मुक्तेश्वर (18.48), सिम्भाउली (19.04), हापुड़ (19.38), पिलखुआ (19.59), गाजियाबाद (20.41), साहिबाबाद (20.54), दिल्ली शाहदरा (21.08) होते हुए दिल्ली जंक्शन (21.35) पहुंचेगी.

दिल्ली से टनकपुर के बीच ट्रेन (05326) की स्टॉपेज और टाइमिंग

वहीं दिल्ली से टनकपुर के लिए सुबह 6.10 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन (05326) दिल्ली शाहदरा (6.24), साहिबाबाद (6.35), गाजियाबाद (7.14), पिलखुआ (7.42), हापुड़ (7.53), सिम्भाउली (8.20), गढ़मुक्तेश्वर (8.32), गजरौला जंक्शन (8.53), अमरोहा (9.15), मुरादाबाद (10.00), राजा का सहसपुर जंक्शन (10.33), चंदौसी जंक्शन (10.55), आसफपुर (11.18), दबतरा (11.36), करेंगी (11.46), आंवला (12.09), बशरतगंज (13.05), बरेली जंक्शन (13.20), बरेली सिटी (8.20), इज्जतनगर जंक्शन (13.37), पीलीभीत जंक्शन (14.35), बनबसा (13.45) होते हुए टनकपुर (16.10) पहुंचेगी.

टनकपुर: सीमांत जिले चंपावत के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया. इस दौरान टनकपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नैनीताल सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे.

piyush-goyal
रेल मंत्री ने किया पूर्णागिरी जनशताब्दी का शुभारंभ

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन कल (27 फरवरी) से शुरू होगा. टनकपुर से दिल्ली का सफर पौने दस घंटे का होगा. ट्रेन में कुल बारह डिब्बे लगे हुए हैं, जिसमें साधारण श्रेणी चेयरकार आठ, वातानुकूलित चेयरकार दो, जनरेटर कार दो शामिल हैं.

shatabdi-express
सांसद अजय टम्टा का ट्वीट

पढ़ें- चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

ये रहेगा रूट

टनकपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन (05325) की स्टॉपेज और टाइमिंग

इस ट्रेन (05325) के स्टॉपेज की बात करें तो टनकपुर (11.25) से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बनबसा (11.38), पीलीभीत जंक्शन (12.30), इज्जतनगर जंक्शन (13.34), बरेली सिटी (13.55), बरेली जंक्शन (14.15), बशरतगंज (14.39), आंवला (15.00), करेंगी (15.22), दबतरा (15.32), आसफपुर (15.46), चंदौसी जंक्शन (16.10), राजा का सहसपुर जंक्शन (14.43), मुरादाबाद(14.33), अमरोहा (18.05), गजरौला जंक्शन (18.26), गढ़मुक्तेश्वर (18.48), सिम्भाउली (19.04), हापुड़ (19.38), पिलखुआ (19.59), गाजियाबाद (20.41), साहिबाबाद (20.54), दिल्ली शाहदरा (21.08) होते हुए दिल्ली जंक्शन (21.35) पहुंचेगी.

दिल्ली से टनकपुर के बीच ट्रेन (05326) की स्टॉपेज और टाइमिंग

वहीं दिल्ली से टनकपुर के लिए सुबह 6.10 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन (05326) दिल्ली शाहदरा (6.24), साहिबाबाद (6.35), गाजियाबाद (7.14), पिलखुआ (7.42), हापुड़ (7.53), सिम्भाउली (8.20), गढ़मुक्तेश्वर (8.32), गजरौला जंक्शन (8.53), अमरोहा (9.15), मुरादाबाद (10.00), राजा का सहसपुर जंक्शन (10.33), चंदौसी जंक्शन (10.55), आसफपुर (11.18), दबतरा (11.36), करेंगी (11.46), आंवला (12.09), बशरतगंज (13.05), बरेली जंक्शन (13.20), बरेली सिटी (8.20), इज्जतनगर जंक्शन (13.37), पीलीभीत जंक्शन (14.35), बनबसा (13.45) होते हुए टनकपुर (16.10) पहुंचेगी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.