ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन - youth congress protest bageshwar

चंपावत में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा का यह नेतृत्व परिवर्तन उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित विकास कार्यों पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के कारण जनता से मुंह छिपाने के लिए मुखौटा बदल रहें हैं. बागेश्वर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया.

youth congress protest bageshwar
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:48 PM IST

चंपावत/बागेश्वर: चंपावत जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री का चेहरा बदल कर उत्तराखंड को अस्थिरता की ओर धकेलने का काम किया है.

भाजपा का यह नेतृत्व परिवर्तन उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित विकास कार्यों पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के कारण जनता से मुंह छिपाने के लिए मुखौटा बदल रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण की मांग करने पर चमोली में महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई, उपनल कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, युवा नौकरी मांग रहे हैं, भाजपा की सरकार आये दिन अत्याचार कर रहीं हैं, मुख्यमंत्री चेहरा बदल कर भाजपा ने प्रदेश को आर्थिक कर्ज की ओर धकेला है.

यह भी पढ़ें-अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद

वहीं, बागेश्वर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. बागेश्वर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से छोटी बीमारी हो या बड़ी अस्पताल से मरीज को रेफर ही किया जा रहा है.

उन्होंने जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, ईएनटी विशेषज्ञ, डेन्टल सर्जन, ट्रामा सेंटर मे पूरी व्यवस्थाएं करने, खाली पदों को भरने सहीत पूरी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगो को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो यूथ कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

चंपावत/बागेश्वर: चंपावत जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री का चेहरा बदल कर उत्तराखंड को अस्थिरता की ओर धकेलने का काम किया है.

भाजपा का यह नेतृत्व परिवर्तन उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित विकास कार्यों पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के कारण जनता से मुंह छिपाने के लिए मुखौटा बदल रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण की मांग करने पर चमोली में महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई, उपनल कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, युवा नौकरी मांग रहे हैं, भाजपा की सरकार आये दिन अत्याचार कर रहीं हैं, मुख्यमंत्री चेहरा बदल कर भाजपा ने प्रदेश को आर्थिक कर्ज की ओर धकेला है.

यह भी पढ़ें-अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद

वहीं, बागेश्वर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. बागेश्वर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से छोटी बीमारी हो या बड़ी अस्पताल से मरीज को रेफर ही किया जा रहा है.

उन्होंने जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, ईएनटी विशेषज्ञ, डेन्टल सर्जन, ट्रामा सेंटर मे पूरी व्यवस्थाएं करने, खाली पदों को भरने सहीत पूरी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगो को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो यूथ कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.