ETV Bharat / state

किरन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कर रही है हत्या की ओर इशारा, गिरफ्त में हैं पति-सास - दहेज के लिए मार दी किरन

दहेज के लिए मार दी गई किरन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के साथ दम घुटने की बात कही गयी है. किरन के गले में निशान की भी पुष्टि हुई है.

lohaghat
लोहाघाट समाचार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:24 PM IST

लोहाघाट: नवविवाहिता किरन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व बाद में उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में मौत ऑक्सीजन की कमी और दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. किरन के गले में निशान भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि नवविवाहिता को नाक, मुंह दबाकर मारा गया था. आरोपी मां व बेटे को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

खेतीखान के ग्राम डिंग्डवाल गांव निवासी राजेन्द्र सिंह बोहरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 10 मार्च को उनकी पुत्री का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से कुलदीप सिंह पुत्र स्व. केशर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी पाटन पाटनी, थाना लोहाघाट के साथ हुआ था. कुलदीप निर्वाचन कार्यालय चम्पावत में नौकरी करता है. छह जून की मध्य रात्रि 12.40 बजे कुलदीप द्वारा फोन कर बताया गया कि किरन का स्वास्थ्य खराब हो गया है.

postmortem report
जस्टिस फॉर किरन कैंपेन

कुलदीप ने बताया कि किरन को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया है. रात 01.30 बजे पुनः फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है.

postmortem report
किरन के पिता द्वारा दी गई तहरीर

राजेंद्र सिंह बोहरा ने बताया कि किरन की मां से पांच जून की रात्रि को 09.41 बजे फोन पर वार्ता हुई थी. किरन ने पूर्ण रूप से ठीक होने तथा पति एवं सास हीरा देवी द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित करने की बात बतायी थी. पुलिस ने आरोपी मां, बेटे के खिलाफ धारा 304B IPC व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.

ये भी पढ़िए: दहेज के लिए महिला और दुधमुंही बच्ची को पीटने के आरोप, ससुरालियों पर केस दर्ज

मामले की जांच सीओ अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं. विवेचना के दौरान किरन के पति कुलदीप बिष्ट एवं उसकी मां हीरा देवी के विरुद्ध घटना के सम्बंध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सोमवार को न्यू पेट्रोल पम्प के सामने थाना लोहाघाट से दोनों को गिरफ्तार किया गया. आज मंगलवार को सीओ अशोक कुमार ने किरन के घर खेतीखान जा कर परिजनों के बयान भी दर्ज किए.
किरन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोहाघाट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी सोशल मीडिया में किरन को न्याय दो अभियान छेड़ दिया है. किरन की फोटो डाल कर जस्टिस फॉर किरन कैंपेन चलाया जा रहा है.

लोहाघाट: नवविवाहिता किरन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व बाद में उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में मौत ऑक्सीजन की कमी और दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. किरन के गले में निशान भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि नवविवाहिता को नाक, मुंह दबाकर मारा गया था. आरोपी मां व बेटे को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

खेतीखान के ग्राम डिंग्डवाल गांव निवासी राजेन्द्र सिंह बोहरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 10 मार्च को उनकी पुत्री का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से कुलदीप सिंह पुत्र स्व. केशर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी पाटन पाटनी, थाना लोहाघाट के साथ हुआ था. कुलदीप निर्वाचन कार्यालय चम्पावत में नौकरी करता है. छह जून की मध्य रात्रि 12.40 बजे कुलदीप द्वारा फोन कर बताया गया कि किरन का स्वास्थ्य खराब हो गया है.

postmortem report
जस्टिस फॉर किरन कैंपेन

कुलदीप ने बताया कि किरन को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया है. रात 01.30 बजे पुनः फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है.

postmortem report
किरन के पिता द्वारा दी गई तहरीर

राजेंद्र सिंह बोहरा ने बताया कि किरन की मां से पांच जून की रात्रि को 09.41 बजे फोन पर वार्ता हुई थी. किरन ने पूर्ण रूप से ठीक होने तथा पति एवं सास हीरा देवी द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित करने की बात बतायी थी. पुलिस ने आरोपी मां, बेटे के खिलाफ धारा 304B IPC व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.

ये भी पढ़िए: दहेज के लिए महिला और दुधमुंही बच्ची को पीटने के आरोप, ससुरालियों पर केस दर्ज

मामले की जांच सीओ अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं. विवेचना के दौरान किरन के पति कुलदीप बिष्ट एवं उसकी मां हीरा देवी के विरुद्ध घटना के सम्बंध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सोमवार को न्यू पेट्रोल पम्प के सामने थाना लोहाघाट से दोनों को गिरफ्तार किया गया. आज मंगलवार को सीओ अशोक कुमार ने किरन के घर खेतीखान जा कर परिजनों के बयान भी दर्ज किए.
किरन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोहाघाट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी सोशल मीडिया में किरन को न्याय दो अभियान छेड़ दिया है. किरन की फोटो डाल कर जस्टिस फॉर किरन कैंपेन चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.