चंपावत: उत्तराखंड में आईपीएस अशोक कुमार के पुलिस डीजी बनने के बाद पुलिस महकमे में रचनात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बेहतर पुलिसिंग और भावनाओं को देखते हुए पुलिस में भी अच्छे बदलाव हो रहे हैं. चंपावत जिले में पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में बैरकों में रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. अब ड्यूटी के बाद बैरकों में रहने वाले पुलिस कर्मचारी घर जैसा सुकून पा सकेंगे. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश के बाद चंपावत जिले में पुलिस लाइन सहित सभी कोतवाली, थानों और चौकियों में पुलिस जवानों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरकों में आराम फरमाने को मिलेगा. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन, कोतवाली चंपावत, थाना टनकपुर, थाना लोहाघाट, चल्थी चौकी और ठुलीगाढ़ चौकी की बैरिकों का उच्चीकरण किया गया है.
स्मार्ट पुलिस बैरकों में दीवान, बेड तथा प्रत्येक बेड के पास जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने के लिए एक-एक अलमारी और अन्य डेस्क स्थापित की गई हैं.जिसमें जवान अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे. सभी जवानों को अन्यत्र तबादला होने या ड्यूटी में बाहर जाने के दौरान भारी भरकम सामान और बिस्तर ले जाने से निजात मिलेगी.
पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 53,476 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 251 मौतें
एसपी ने पुलिस लाइन में स्मार्ट पुलिस बैरक का रिबन काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार कराते हुए पुरानी बैरकों का आधुनिकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त कराया गया है. जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी के उपरान्त घर जैसा सुकून महसूस हो सकेगा.