ETV Bharat / state

चम्पावत में पकड़ी 20 लाख से अधिक की अवैध शराब - पुलिस ने पकड़ी अवैध शरब

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिले में शराब तस्करी भी जोरों पर है. इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के लिए लाई गयी 300 पेटी से अधिक देसी शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेज दिया गया है.

चम्पावत में पकड़ी 20 लाख से अधिक की अवैध शराब
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:45 PM IST

चम्पावत: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिले में शराब तस्करी भी जोरों पर है. इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के लिए लाई गयी 300 पेटी से अधिक देसी शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:जन औषधि केंद्र घोटाले को लेकर DM की बड़ी कार्रवाई, समिति के सचिव को हटाया

प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, इन दिनों जिले में अवैध शराब तस्करी भी हो रही है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना परतल्लादेश के कठनौली गांव से पूर्व प्रधान दीवान सिंह के घर में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि छापेमारी में बरामद हुई अवैध शराब पंचायत चुनाव में प्रयोग में लाई जानी थी. वहीं, चुनाव के दौरान यह अबतक की सबसे अधिक मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब है.

चम्पावत: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिले में शराब तस्करी भी जोरों पर है. इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के लिए लाई गयी 300 पेटी से अधिक देसी शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:जन औषधि केंद्र घोटाले को लेकर DM की बड़ी कार्रवाई, समिति के सचिव को हटाया

प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, इन दिनों जिले में अवैध शराब तस्करी भी हो रही है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना परतल्लादेश के कठनौली गांव से पूर्व प्रधान दीवान सिंह के घर में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि छापेमारी में बरामद हुई अवैध शराब पंचायत चुनाव में प्रयोग में लाई जानी थी. वहीं, चुनाव के दौरान यह अबतक की सबसे अधिक मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब है.

Intro:feed name_ 26 sep sarab 2019स्लग- अवैध शराब
- चम्पावत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पकडी 20 लाख से अधिक की शराब

एंकर- चम्पावत। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर आचार संहिता लागू है। चुनाव जितने के लिए प्रत्याशी पैसा खर्च करने के साथ शराब पिलाने पर जोर दे रहे हैं। पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लायी गयी 300 पेटी से अधिक देशी शराब की खेप को पुलिस ने एक पूर्व प्रधान के घर से बरामद की है। आरोपी पूर्व प्रधान को आबकारी अधिनीयम के तहत जेल भेज दिया गया है।
   चम्पावत पुलिस ने तल्लादेश के कठनौली गांव के पूर्व प्रधान दिवान सिंह के घर में छापेमारी की गयी उसके घर से शराब की बडी खेप छुपायी गयी थी। एसओजी और पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की है। चम्पावत पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान पकडी गयी अब तक की यह सबसे अधिक मात्रा है। पकडी गयी शराब 58 पेटि में 2784 पव्वे एवं 292 पेटियों में 3504 बोतल पिकनिक शराब पकडी गयी है।
बाइट 1-एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल
 
  Body:feed name_ 26 sep sarab 2019स्लग- अवैध शराब
- चम्पावत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पकडी 20 लाख से अधिक की शराब

एंकर- चम्पावत। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर आचार संहिता लागू है। चुनाव जितने के लिए प्रत्याशी पैसा खर्च करने के साथ शराब पिलाने पर जोर दे रहे हैं। पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लायी गयी 300 पेटी से अधिक देशी शराब की खेप को पुलिस ने एक पूर्व प्रधान के घर से बरामद की है। आरोपी पूर्व प्रधान को आबकारी अधिनीयम के तहत जेल भेज दिया गया है।
चम्पावत पुलिस ने तल्लादेश के कठनौली गांव के पूर्व प्रधान दिवान सिंह के घर में छापेमारी की गयी उसके घर से शराब की बडी खेप छुपायी गयी थी। एसओजी और पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की है। चम्पावत पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान पकडी गयी अब तक की यह सबसे अधिक मात्रा है। पकडी गयी शराब 58 पेटि में 2784 पव्वे एवं 292 पेटियों में 3504 बोतल पिकनिक शराब पकडी गयी है।
बाइट 1-एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल

Conclusion:feed name_ 26 sep sarab 2019स्लग- अवैध शराब
- चम्पावत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पकडी 20 लाख से अधिक की शराब

एंकर- चम्पावत। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर आचार संहिता लागू है। चुनाव जितने के लिए प्रत्याशी पैसा खर्च करने के साथ शराब पिलाने पर जोर दे रहे हैं। पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लायी गयी 300 पेटी से अधिक देशी शराब की खेप को पुलिस ने एक पूर्व प्रधान के घर से बरामद की है। आरोपी पूर्व प्रधान को आबकारी अधिनीयम के तहत जेल भेज दिया गया है।
चम्पावत पुलिस ने तल्लादेश के कठनौली गांव के पूर्व प्रधान दिवान सिंह के घर में छापेमारी की गयी उसके घर से शराब की बडी खेप छुपायी गयी थी। एसओजी और पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की है। चम्पावत पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान पकडी गयी अब तक की यह सबसे अधिक मात्रा है। पकडी गयी शराब 58 पेटि में 2784 पव्वे एवं 292 पेटियों में 3504 बोतल पिकनिक शराब पकडी गयी है।
बाइट 1-एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.