ETV Bharat / state

चंपावत में तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:53 PM IST

वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी महज चार हजार रुपये के लालच में इस काम को अंजाम देने वाला था.

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंपावत: जिले के पार्टी ब्लॉक में पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चार हजार रुपये में तेंदुए की खाल बेचने जा रहा था.

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, तस्कर बागेश्वर ग्वालदम का रहने वाला है और उसका नाम बलवंत सिंह (34वर्षीय) है. जो महज चार हजार रुपये के लालच में इस तस्करी को अंजाम दे रहा था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये खाल उसे गांव के ही एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दी थी. इसके बदले में उसे देवीधुरा से एक व्यक्ति द्वारा चार हजार रुपये नगद देना तय किया गया था, बाद में वो व्यक्ति उसे रुद्रपुर के किसी दूसरे तस्कर को देने वाला था.

वन विभाग के रेंजर बीएस किरौला ने बताया कि खाल की लंबाई लगभग 3 मीटर से अधिक है. मारे गए तेंदुए की उम्र लगभग 4 साल की रही होगी. उसकी खाल में किसी भी तरीके का गोली का निशान नहीं था. अंतराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत 4 से 5 लाख रुपये आंकी गई है.

चंपावत: जिले के पार्टी ब्लॉक में पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चार हजार रुपये में तेंदुए की खाल बेचने जा रहा था.

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, तस्कर बागेश्वर ग्वालदम का रहने वाला है और उसका नाम बलवंत सिंह (34वर्षीय) है. जो महज चार हजार रुपये के लालच में इस तस्करी को अंजाम दे रहा था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये खाल उसे गांव के ही एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दी थी. इसके बदले में उसे देवीधुरा से एक व्यक्ति द्वारा चार हजार रुपये नगद देना तय किया गया था, बाद में वो व्यक्ति उसे रुद्रपुर के किसी दूसरे तस्कर को देने वाला था.

वन विभाग के रेंजर बीएस किरौला ने बताया कि खाल की लंबाई लगभग 3 मीटर से अधिक है. मारे गए तेंदुए की उम्र लगभग 4 साल की रही होगी. उसकी खाल में किसी भी तरीके का गोली का निशान नहीं था. अंतराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत 4 से 5 लाख रुपये आंकी गई है.

Intro:चम्पावत। चंपावत के पार्टी ब्लॉक में कनवार्ड बैंड के पास पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है । जानकारी के मुताबिक तस्कर बागेश्वर ग्वालदम का रहने वाला है तस्कर का नाम बलवंत सिंह बताया जा रहा है । पूछताछ में पता चला कि उसने महज 40000 के लालच में खाल की तस्करी की ।


Body:₹40000 के लालच में 34 साल के बलवंत ने तस्करी को अंजाम दिया पूछताछ में पता चला कि यह खाल उसे उसी के गांव के एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दी थी इस एवज में उसे देवीधुरा से एक व्यक्ति द्वारा ₹40000 नगद देना तय किया गया था। बाद में वह व्यक्ति उसे रुद्रपुर के किसी तस्कर को देने वाला था।


Conclusion:खाल की लंबाई 3 मीटर से अधिक बताई जा रही है वन विभाग के रेंजर बीएस किरोला ने बताया कि तेंदुआ 4 साल का रहा होगा उसकी खाल में किसी भी तरीके का गोली का निशान नहीं था अंतराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत 4 से 500000 बताई जा रही है। बाइट1 - बीएस किरौला रेंजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.