चम्पावत: जिले में धोखाधड़ी करने वाले अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने नैनीताल सीमा से गिरफ्तार किया है. वहीं, एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि चारों आरोपी सस्ता गल्ला विक्रेता से 65 हजार की ठगी करके भागे थे. जिन्हें जिले में जगह-जगह नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय के पास सरकारी सस्ते गल्ले कि दुकान चला रहे तारा दत्त जोशी राशन का चालान बनवाने पीएनबी बैंक गए थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे छोटे नोट के बदले बड़े नोट बदलने का आग्रह किया और धोखे से तारा को कागजी नोट थमा कर भाग गया. जिसके बाद तारा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें: झोपड़ी में लगी आग से गरीब की गृहस्थी खाक
एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि तारा दत्त के तहरीर पर नाकाबंदी कर नैनीताल सीमा पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली गुड़गांव सहित अन्य राज्यों में ठगी किया करते थे.