ETV Bharat / state

वर्मा ज्वेलर्स चोरी कांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, चंपावत पुलिस ने बरामद किया 25 लाख का सामान - चंपावत पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

चंपावत जिले की बनबसा वर्मा ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंपावत के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने मामले का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से 25 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है.

Verma Jewelers theft case Banbasa
वर्मा ज्वेलर्स चोरी कांड
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:39 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले की बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वर्मा ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 29 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 53 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. चोरी के किसी मामले में चंपावत पुलिस की अभीतक की ये सबसे बड़ी रिकवरी है. पुलिस ने चोरों से चोरी का जो माल रिकवर किया है, उसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

चंपावत के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बताया कि 12 और 13 नवंबर की रात को बनबसा बाजार में वर्मा ज्वेलर्स के यहां रात को अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इन चोरों से सामान की पूरी रिवकरी नहीं हुई थी.

चंपावत के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने किया खुलासा,

वहीं इस केस से जुड़े कुछ आरोपी फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों की तलाश में बनबसा पुलिस और एसओजी टीम दो महीने से लगातार आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी.

पढ़ें- कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने कहा कि आखिरकार लंबे प्रयास बाद फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए तीन आरोपियों का नाम करण सिंह उर्फ चीता, छत्रपाल उर्फ कैलाश और विजय उत्तम थोरात है.

आरोपी के पास से पुलिस को 100 ग्राम सोना, 29 किलो चांदी और 53 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच रुपए की नकद पुरस्कार देने का घोषणा की है.

खटीमा: चंपावत जिले की बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वर्मा ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 29 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 53 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. चोरी के किसी मामले में चंपावत पुलिस की अभीतक की ये सबसे बड़ी रिकवरी है. पुलिस ने चोरों से चोरी का जो माल रिकवर किया है, उसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

चंपावत के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बताया कि 12 और 13 नवंबर की रात को बनबसा बाजार में वर्मा ज्वेलर्स के यहां रात को अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इन चोरों से सामान की पूरी रिवकरी नहीं हुई थी.

चंपावत के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने किया खुलासा,

वहीं इस केस से जुड़े कुछ आरोपी फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों की तलाश में बनबसा पुलिस और एसओजी टीम दो महीने से लगातार आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी.

पढ़ें- कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने कहा कि आखिरकार लंबे प्रयास बाद फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए तीन आरोपियों का नाम करण सिंह उर्फ चीता, छत्रपाल उर्फ कैलाश और विजय उत्तम थोरात है.

आरोपी के पास से पुलिस को 100 ग्राम सोना, 29 किलो चांदी और 53 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच रुपए की नकद पुरस्कार देने का घोषणा की है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.