चंपावतः बनबसा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और पोक्सो एक्ट में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अपहृत नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
चंपावत जनपद के बनबसा थाना पुलिस ने बनबसा निवासी एक नाबालिक के परिजनों ने यूपी के बदायूं के रहने वाले जितेंद्र पर बेटी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की लेकिन दोनों का सुराग नहीं लगा.
पढ़ेंः इस महीने के अंत तक सौभाग्यवती योजना को मिल सकती है मंजूरी: रेखा आर्य
लेकिन, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं,नाबालिग को बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.