चंपावत: जिले के टनकपुर में वार्ड नंबर तीन के लोगों ने रेलवे विभाग पर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसके चलते उन्होंने शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं रेलवे के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान जीआरपीएफ के चौकी इंचार्ज पर लोगों ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मिले सैकड़ों साल पुराने दो ताम्रपत्र, पुरातत्व विभाग ने रिकॉर्ड में किया शामिल
बता दें कि टनकपुर के वार्ड नंबर तीन के लोगों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा है कि वार्ड के लोग लगभग सौ साल से रेलवे के आस-पास अपने भवन बनाकर रह रहे हैं. गरीबी के कारण कई लोग गुजर बसर करने के लिए सड़क के किनारे दुकान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका उनके गृह कर भी वसूल कर रही है. साथ ही वह पेयजल और विद्युत बिलों का भुगतान भी नियमित कर रहे हैं. जिसके बाद भी उन्हें अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जानने पहुंचे महंत नरेंद्र गिरी, अनुच्छेद 370 पर पाक को सुनाई खरी-खरी
इसके साथ ही धरना स्थल पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने लोगों का उत्पीड़न न होने देने का आश्वासन दिया. पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि 26 अगस्त को रेलवे के कुछ कर्मचारियों और जीआरपीएफ के चौकी इंचार्ज ने रेलवे जमीन की नापजोख के नाम पर महिलाओं से अभद्रता की और उन्हें धमकाया. इस दौरान उन्होंने रेलवे जमीन की नपाई आदि कार्य के दौरान स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करवाने और जीआरपीएफ चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.