चंपावत: लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने (प्रदर्शनकारियों) ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई.
धन और समय की होती है बर्बादी
प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लोहाघाट उप जिला अस्पताल बाराकोट, लोहाघाट, पाटी विकासखंडों का केंद्र बिंदु है. जिसकी वजह से यहां रोगियों की काफी भीड़ रहती है. उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होने के कारण लोगों को उपचार के लिए बाहरी अस्पतालों मे दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे उनके धन और समय की बर्बादी होती है.
प्रदर्शनकारियों ने बदहाल पड़े ट्रामा सेंटर को विधिवत रूप से चलाने, आईसीयू यूनिट के संचालन के लिए मानकों के अनुरूप स्टाफ की तैनाती करने, अस्पताल में सृजित पदों मे डॉक्टरों की तैनाती और साथ ही साथ कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स का दर्जा देने की भी मांग की है. धरना देने वालों में भुवन चौबे, पुष्कर सिंह बोहरा, सचिन जोशी, राजेंद्र पुनेठा, राजू गड़कोटी, कविराज मौनी, ओंकार धौनी, जितेंद्र साह आदि रहे.
इसे भी पढे़ं- कृषि कानूनों के विरोध में टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन