चंपावत: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरूद बैंड के पास तेज रफ्तार कार करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण पुलिस और बचाव दल को शव को बाहर निकालने में पूरा दिन लग गया. पुलिस ने शव निकालकर पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
कोतवाल टनकपुर के मुताबिक, विष्णुपुरी के रहने वाले गजेंद्र सिंह चौधरी (51वर्ष) गुरुवार देर रात चंपावत की तरफ गये थे, जहां उसकी कार अमरूद बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई. सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन रात होने कारण शव को रेक्स्यू नहीं किया जा सका.
पढ़ें- रोडवेज वर्कशॉप की जगह बनेगी इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सुबह होते ही पुलिस और बचाव दल ने दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके बाद दिन भर की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.