चंपावत: लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में बाराकोट खोल्का गुमौद के पास हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक समेत 3 लोग हुए बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय बोलेरो चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बोलरो के सामने अचानक कोई जानवर आ गया, जिसके कारण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसकी वजह से बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में बाराकोट खोल्का गुमौद के पास बोलेरो खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें चालक की मौत उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट ले जाते वक्त हो गई. दो अन्य घायलों का उपचार उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Charas Smuggler: दुकानदार चाय के साथ बेचता था चरस, पुलिस ने दुकान पर चला दी बुलडोजर
लोहाघाट से बोलेरो वाहन पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था. करीब शाम 5:30 बजे खोल्का गुमौद के पास बोलेरो के आगे जानवर आने से बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें चालक रमेश चंद्र जोशी (46) निवासी बाराकोट, प्रकाश जोशी (30) निवासी बाराकोट और शानी कुरेसी (40) निवासी पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों और वाहन चालकों की मदद से सभी घायलों को खाई से निकला गया और उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि चालक रमेश चंद्र जोशी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी. वहीं, दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है, उनका उपचार किया जा रहा है. दुर्घटना के बारे में घायलों ने बताया वाहन के सामने अचानक जानवर आने के बाद चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण यह दुर्घटना हो गई.