खटीमा: चंपावत जनपद के सीमांत बनबसा नगर एनएचपीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आज जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में भारत नेपाल समन्वय बैठक की गई. बैठक में दोनों देशों ने भारत के चम्पावत और उधम सिंह नगर के सीमावर्ती इलाकों तथा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
बैठक में दोनों देशों की सीमा पर स्थापित सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करने, आवागमन करने वाले नागरिकों से कोविड-19 के नियमों के अनुपालन कराए जाने, एक दूसरे देश में प्रवेश पर अपने साथ अपने राष्ट्र से संबंधित कोई एक पहचान पत्र प्रदर्शित करने की अनिवार्यता रखने के संबंध में विचार विमर्श करने के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग एवं सूचनाओं का आदन प्रदान करने पर चर्चा की गई.
पढ़ें- धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन बढ़ाई गई
साथ ही बैठक में दोनों देशों में अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने, दोनों राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस/ प्रशासनिक एजेंसियों में समन्वय स्थापित करने, जाली नोटों की तस्करी कि रोकथाम में सहयोग, अवैध आवागमन के संबंध में दोनों ओर से सहयोग करने, अवैध मादक पदार्थों , मानव तस्करी, वन्य जीव की तस्करी की रोकथाम, सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली महत्वपूर्ण घटना के संबंध में सूचनाओं का आदान प्रदान करने, दोनों राष्ट्रों के संबंध में स्थापित मैत्री संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के संबंध में, दोनों ओर से स्थापित वैवाहिक संबंधों के दौरान आने वाले पत्राचार कठिनाइयों के संबंध में बैठक में गहनता से वार्ता की गई.
पढ़ें- उत्तराखंड: साल के आखिरी दिन IAS अधिकारियों के तबादले, शासन स्तर पर भी फेरबदल
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने नेपाल के अधिकारियों को अवगत कराया कि निकट समय में उत्तराखंड में सामान्य विधान सभा चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए दोनों देशों के बीच स्थापित मैत्री संबंधों का पालन करते हुए सीमा पर होने वाली सभी अनैतिक गतिविधियों पर विराम लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा नेपाली प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में सहयोग अपेक्षित है, जिसमें चुनाव की आचार संहिता का पालन करते समय सीमा पर कोई अनैतिक गतिविधि न हो इसके लिए नेपाली प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है. वहीं, इस मुद्दे पर जवाब देते हुए नेपाली प्रशासन की तरफ से कहा गया की नेपाल में भी निकट समय में चुनाव संभावित हैं, इसलिए दोनों देशों के बीच समन्वय अपेक्षित है.