चम्पावत: विकासखंड में 5 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इसे लेकर प्रेक्षक हरीश चंद्र कांडपाल और जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन पांडे की देखरेख में 132 मतदान पार्टियां रवाना हुई. इस दौरान पीठासीन अधिकारी को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया. जिसके बाद उनका पुलिस ने चालान काट दिया.
पढें- प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकारी दफ्तर में बांधे मवेशी, कर्मचारियों ने किया चारे का इंतजाम
दरअसल, पीठासीन की जिम्मेदारी संभाल रहे केशव राम राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे. वहीं, इस दौरान जब सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगायी गयी बेरिकेडिंग को पारकर एक साधु सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से दक्षिणा मांगने लगा. बावजूद इसके पुलिस कर्मचारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उसे हटाने का प्रयास तक नहीं किया गया. वहीं, हद तो तब हो गई जब कई अधिकारी बाबा को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेने लग गए.
वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारीयों और अधिकारीयों को निर्वाचन सामग्री के साथ 1 किमी दूर खड़े वाहनों तक पैदल जाना पड़ा. जिसे लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों का कहना था कि गौरल चौड़ मैदान से अगर सारी प्रक्रिया होती तो इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती.