ETV Bharat / state

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे, जगह-जगह बने डेंजर जोन

चंपावत-टनकपुर एनएच पर सुबह 9 बजे भारी मलबा आने से बाधित हो गया. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण यातायात 4 घंटे तक बाधित रहा.

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 7:05 PM IST

चंपावत: टनकपुर-चंपावत एनएच 9 सुबह करीब 9 बजे भारी मलबा आने के कारण 4 घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण टनकपुर-चंपावत पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस रूट के लिए चेतावनी जारी कर जरूरी पड़ने पर ही सफर करने के निर्देश दिए थे. वहीं, जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन रखने के निर्देश दिए हैं.

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे.

टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर हल्की बारिश होने से ही चट्टानें खिसकने लगी. इस रूट पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. एहतियातन इन जगहों पर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें खड़ी की गई है. वहीं, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर जरूरत पड़ने पर ही एनएच 9 से सफर करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: वनकर्मी हत्याकांड: मुख्य आरोपी लखविंदर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को वर्षा काल में पर्याप्त संसाधन रखने और एनएच खोलने में विलंब नहीं करने के निर्देश दिए हैं. चंपावत-टनकपुर मार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. ऐसे में एनएच के बंद होने से जिले का संपर्क मैदानी भाग से कट जाता है.

चंपावत: टनकपुर-चंपावत एनएच 9 सुबह करीब 9 बजे भारी मलबा आने के कारण 4 घंटे तक बंद रहा. पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण टनकपुर-चंपावत पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस रूट के लिए चेतावनी जारी कर जरूरी पड़ने पर ही सफर करने के निर्देश दिए थे. वहीं, जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन रखने के निर्देश दिए हैं.

मलबा आने से 4 घंटे तक बंद रहा टनकपुर-चंपावत हाई-वे.

टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर हल्की बारिश होने से ही चट्टानें खिसकने लगी. इस रूट पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. एहतियातन इन जगहों पर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें खड़ी की गई है. वहीं, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर जरूरत पड़ने पर ही एनएच 9 से सफर करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: वनकर्मी हत्याकांड: मुख्य आरोपी लखविंदर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जिलाधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को वर्षा काल में पर्याप्त संसाधन रखने और एनएच खोलने में विलंब नहीं करने के निर्देश दिए हैं. चंपावत-टनकपुर मार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. ऐसे में एनएच के बंद होने से जिले का संपर्क मैदानी भाग से कट जाता है.

Intro:चम्पावत। चंपावत टनकपुर एनएच में सुबह 9:00 बजे करीब भारी मलबा आने से यातायात 4 घंटे तक बाधित रहा । पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर और मलबे से टनकपुर चंपावत का सफर जोखिम भरा हो गया है । हल्की बारिश में ही चट्टाने दरकने लगी है । पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर इस रुट में जरूरी होने पर ही यातायात करने के निर्देश दिए थे
। आज सुबह पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से कई वाहन बाल बाल बचे।
sir visuals mizo se lene ki krapa kare. lanslide k exclusive visual hain.


Body:पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्व में ही nh9 में जरूरी होने पर ही सफर करने के निर्देश दिए हैं nh9 जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं जिसमें लगातार भूस्खलन हो रहा है एहतियातन इन जगहों पर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें खड़ी की है


Conclusion:जिला अधिकारी एसएन पांडे ने एनएच के अधिकारियों को वर्षा काल में पर्याप्त संसाधन रखने तथा एनएच खोलने में विलंब न करने के निर्देश दिए हैं चंपावत टनकपुर महामार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है एनएच के बंद होने से जहां जिले का संपर्क मैदानी भाग से कट जाता है। वही देवीधुरा शहर फाटक मार्ग बहुत लंबा पड़ता है ।
बाइट1 डीएम एसएन पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.