ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वेः गाड़ियों पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर, यात्रियों में मची चीख पुकार

बरसात के मौसम में भू-स्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-58 और चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर खासा असर पड़ रहा है. एनएच और आलवेदर रोड के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी मलबा हटाने में जुटी है.

भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 8:33 PM IST

श्रीनगर/चंपावत: बरसात के दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना अपनी जान दांव पर लगाने जैसा है. आए दिन पहाड़ी से गिर रहे बड़े-बड़े बोल्डर के कारण मार्ग घंटों तक बाधित हो रहा है. रविवार को भी एनएच-58 तीनधारा के पास भू-स्खलन के चलते बाधित हो गया. वहीं, चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 भी स्वांला और धौन के पास मलबा आने से घंटों तक बंद रहा. ऋषिकेश-बदरीनाथ महामार्ग पर गाड़ियों पर बोल्डर गिरने से अफरा तफरी मच गई. हालांकि किसी भी तरह की कोई मानवीय क्षति नहीं हुई.

nh-58-and-nh-9-jam-due-to-landslide-in-uttarakhand
भूस्खलन के कारण यातायात ठप

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तीनधारा के पास अचानक मलबा वाहनों पर आ गिरा. पहाड़ी से अचानक मलबा आने से लोग बाल-बाल बचे. गाड़ियों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 2 किमी. लम्बा जाम लग गया. साथ ही सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.

हालांकि, एनएच विभाग की ओर से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है. घटनास्थल पर पहाड़ी अभी भी दरक रही है. जिससे मार्ग खोलने में अभी भी 2 से 3 घंटे लग सकते हैं. फिलहाल जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है.

भूस्खलन के चलते यातायात ठप

इसी तरह चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग भी स्वांला और धौन के पास दो जगह भारी मलबा आने से घंटों बंद रहा. इस बीच रोडवेज बस के साथ कई टैक्सी वाहन दोनों जगह के बीच फंस गए. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच और आलवेदर रोड के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने मलबा हटाकर सड़क खोली.

nh-58-and-nh-9-jam-due-to-landslide-in-uttarakhand
भूस्खलन के कारण यातायात ठप

यह भी पढ़ेंः आपदा राहत कार्य के नाम पर चल रहा अवैध खनन, नींद से जागा प्रशासन

बरसात के बीच टनकपुर-चम्पावत एनएच 9 का सफर जोखिम भरा हो गया है. ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा अंधाधुंध सड़क कटिंग कार्य से पहाड़ियां कमजोर हो गयीं हैं, जिससे बरसात के दौरान लगातार भू-स्खलन हो रहा है.

श्रीनगर/चंपावत: बरसात के दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना अपनी जान दांव पर लगाने जैसा है. आए दिन पहाड़ी से गिर रहे बड़े-बड़े बोल्डर के कारण मार्ग घंटों तक बाधित हो रहा है. रविवार को भी एनएच-58 तीनधारा के पास भू-स्खलन के चलते बाधित हो गया. वहीं, चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 भी स्वांला और धौन के पास मलबा आने से घंटों तक बंद रहा. ऋषिकेश-बदरीनाथ महामार्ग पर गाड़ियों पर बोल्डर गिरने से अफरा तफरी मच गई. हालांकि किसी भी तरह की कोई मानवीय क्षति नहीं हुई.

nh-58-and-nh-9-jam-due-to-landslide-in-uttarakhand
भूस्खलन के कारण यातायात ठप

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तीनधारा के पास अचानक मलबा वाहनों पर आ गिरा. पहाड़ी से अचानक मलबा आने से लोग बाल-बाल बचे. गाड़ियों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 2 किमी. लम्बा जाम लग गया. साथ ही सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.

हालांकि, एनएच विभाग की ओर से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है. घटनास्थल पर पहाड़ी अभी भी दरक रही है. जिससे मार्ग खोलने में अभी भी 2 से 3 घंटे लग सकते हैं. फिलहाल जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है.

भूस्खलन के चलते यातायात ठप

इसी तरह चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग भी स्वांला और धौन के पास दो जगह भारी मलबा आने से घंटों बंद रहा. इस बीच रोडवेज बस के साथ कई टैक्सी वाहन दोनों जगह के बीच फंस गए. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच और आलवेदर रोड के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने मलबा हटाकर सड़क खोली.

nh-58-and-nh-9-jam-due-to-landslide-in-uttarakhand
भूस्खलन के कारण यातायात ठप

यह भी पढ़ेंः आपदा राहत कार्य के नाम पर चल रहा अवैध खनन, नींद से जागा प्रशासन

बरसात के बीच टनकपुर-चम्पावत एनएच 9 का सफर जोखिम भरा हो गया है. ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा अंधाधुंध सड़क कटिंग कार्य से पहाड़ियां कमजोर हो गयीं हैं, जिससे बरसात के दौरान लगातार भू-स्खलन हो रहा है.

Intro:स्लग- लैन्डस्लाइड
- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में दो जगह पहाडी से आया मलबा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में स्वांला और धौन के पास रविवार को दो जगह भारी मलबा आने से घंटों बंद रहा। इस बीच रोडवेज बस के साथ कई टैक्सी वाहन दोनो जगह के बीच फंस गए । कडी मशक्त से 3 घंटे बाद एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने मलबा हटा कर सडक खोली। इस बीच सैकडो यात्री दहशत में बीच रास्ते में फंसे रहे। बरसाते के बीच टनकपुर चम्पावत एनएच 9 का सफर जोखीम भरा हो गया है। आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा अंधाधुन्ध सडक कटिंग कार्य से पहाडीयां कमजोर हो गयी हैं जिससे बरसात के दौरान लगातार भूस्खलन हो रहा है।

Body:स्लग- लैन्डस्लाइड
- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में दो जगह पहाडी से आया मलबा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में स्वांला और धौन के पास रविवार को दो जगह भारी मलबा आने से घंटों बंद रहा। इस बीच रोडवेज बस के साथ कई टैक्सी वाहन दोनो जगह के बीच फंस गए । कडी मशक्त से 3 घंटे बाद एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने मलबा हटा कर सडक खोली। इस बीच सैकडो यात्री दहशत में बीच रास्ते में फंसे रहे। बरसाते के बीच टनकपुर चम्पावत एनएच 9 का सफर जोखीम भरा हो गया है। आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा अंधाधुन्ध सडक कटिंग कार्य से पहाडीयां कमजोर हो गयी हैं जिससे बरसात के दौरान लगातार भूस्खलन हो रहा है।

Conclusion:स्लग- लैन्डस्लाइड
- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में दो जगह पहाडी से आया मलबा
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
एंकर- चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में स्वांला और धौन के पास रविवार को दो जगह भारी मलबा आने से घंटों बंद रहा। इस बीच रोडवेज बस के साथ कई टैक्सी वाहन दोनो जगह के बीच फंस गए । कडी मशक्त से 3 घंटे बाद एनएच और आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने मलबा हटा कर सडक खोली। इस बीच सैकडो यात्री दहशत में बीच रास्ते में फंसे रहे। बरसाते के बीच टनकपुर चम्पावत एनएच 9 का सफर जोखीम भरा हो गया है। आलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा अंधाधुन्ध सडक कटिंग कार्य से पहाडीयां कमजोर हो गयी हैं जिससे बरसात के दौरान लगातार भूस्खलन हो रहा है।

Last Updated : Aug 4, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.