ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा के पास कस्बे में मोर्टार मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां - bomb found in india nepal border

बनबसा में मोर्टार मिलने से सकते में सुरक्षा एजेंसियां. जांच के लिए मोर्टार को सुरक्षित रखने के लिए दबाया गया गड्डे में.

बनबसा में मिला मोर्टार
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2019, 10:38 PM IST

चंपावत: बनबसा थाना क्षेत्र में मोर्टार मिला है. ये मोर्टार कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को बनबसा के देसी फार्म की झाड़ियों से मिला. मोर्टार मिलते ही कबाड़ी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने सेना को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बनबसा में मिला मोर्टार


भारत-नेपाल सीमा में बसे बनबसा क्षेत्र में अचानक मोर्टार मिलने से पुलिस सकते में आ गयी. ये मोर्टार 81 एमएम का बताया जा रहा है. वहीं बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को थाने के पीछे गड्ढा खोदकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है.

mortar found in champawat banbasa
मोर्टार को गड्ढे में दबाया


सीओ टनकपुर आरएस नबियाल का कहना है अभी इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मोर्टार 81 एमएम है लेकिन ये पता लगाना मुश्किल है कि ये डिफ्यूज है या एक्टिव. आरएस नबियाल ने बताया कि बनबसा आर्मी कैंट के कमांडेंट को इसकी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही खुफिया विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

चंपावत: बनबसा थाना क्षेत्र में मोर्टार मिला है. ये मोर्टार कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को बनबसा के देसी फार्म की झाड़ियों से मिला. मोर्टार मिलते ही कबाड़ी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने सेना को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बनबसा में मिला मोर्टार


भारत-नेपाल सीमा में बसे बनबसा क्षेत्र में अचानक मोर्टार मिलने से पुलिस सकते में आ गयी. ये मोर्टार 81 एमएम का बताया जा रहा है. वहीं बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को थाने के पीछे गड्ढा खोदकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है.

mortar found in champawat banbasa
मोर्टार को गड्ढे में दबाया


सीओ टनकपुर आरएस नबियाल का कहना है अभी इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मोर्टार 81 एमएम है लेकिन ये पता लगाना मुश्किल है कि ये डिफ्यूज है या एक्टिव. आरएस नबियाल ने बताया कि बनबसा आर्मी कैंट के कमांडेंट को इसकी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही खुफिया विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

Intro:एंकर- चम्पावत जिले के सीमांत बनबसा थाना क्षेत्र में बम मिलने से मचा हड़कंप। कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को बनबसा के देसी फार्म में झाड़ियों से मिला बम। कबाड़ बीनने वाले ने बनबसा थाना पुलिस के सुपुर्द किया बम। पुलिस ने आर्मी कमांडेट को सूचित कर मामले की जांच की शुरू।


Body:वीओ- चम्पावत जिले के बनबसा थाना क्ष्रेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बनबसा के देसी फार्म इलाके में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को झाड़ियों से मिला। बम देखकर घबराये कबाड़ी ने तुरंत बम को उठा कर पुलिस को सूप दिया। अचानक बनबसा क्षेत्र में बम मिलने से पुलिस भी सकते में आ गयी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बम की पहचान 81 मोटार्र के रूप में पहचान हुई है। वही थाना पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सुचना दे बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम को गड्डा खोद कर जांच हेतु सुरक्षित रख दिया है। पुलिस की जांच में अभी तक यह पता नही चल पाया है कि बम आखिर बनबसा के इस इलाके में कहा से आया। वही सीओ टनकपुर का कहना है अभी इस मामले की जांच चल रही है और बनबसा आर्मी केंट के कमांडेट को दे दी गयी है। वर्तमान में आतंकी हमले व भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में जहा पहले से ही भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। वही इस हालातो में बनबसा क्षेत्र में बम का इस तरह अज्ञात स्थान पर मिलने से पुलिस व एमी सुरक्षा एजेंसिया सकते है। और सभी इस खोज में जुट गये है कि यह बम बनबसा क्षेत्र में कहा से आया है।

बाइट- आर एस नबियाल सीओ टनकपुर


Conclusion:
Last Updated : Mar 1, 2019, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.