चंपावत: जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सीडीओ आरएस रावत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के शीघ्र आने की संभावनाएं हैं. जिसके लिए आगे की रणनीति पर मंथन चल रहा है.
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों को अभी से तैयारी में जुटने तथा वितरण को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ऐप के माध्यम से सभी का पंजीकरण कर व्यवस्थित तरीके से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः प्रदेश में मिले 213 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 6 की मौत
बता दें कि चंपावत जिले में कोरोना महामारी से अब तक 6 मौत हो चुकी हैं , जबकि 1117 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 966 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. चंपावत जिला अस्पताल, साथ लोहाघाट सीएचसी टनकपुर संयुक्त अस्पताल को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बनाया गया है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.