चंपावत: पूर्णागिरि धाम में आज का दिन हादसों से भरा रहा. पूर्णागिरि मार्ग में बाबरी गार्ड के पास मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. उसकी टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए. मैक्स सवार 11 लोग भी इस घटना में घायल हो गए. वहीं, दूसरी दुर्घटना में ट्रैक्टर से पूर्णागिरि जा रहे तीर्थयात्रियों का 10 वर्षीय बच्चा उसी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में बीते रोज हुए भीषण हादसे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज फिर एक वाहन अनियंत्रित हो गया. जिससे कई लोग घायल हो गये. पूर्णागिरि से टनकपुर को आ रही मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. अनियंत्रित मैक्स एक बाइक से टकरा गई. इस घटना में पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक चालक का नाम सत्यपाल( 40) बताया जा रहा है, जो माधोटांडा जिला पीलीभीत का रहने वाला है. उनकी पत्नी सुनीता देवी इस घटना में घायल हो गई. सत्यपाल के पांव में गंभीर चोट आई है. दुर्घटनाग्रस्त हुई मैक्स में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला कांता देवी निवासी गढ़ागढ़ी जिला आगरा को मामूली चोट आई हैं. मैक्स में सवार अन्य सभी सवारियां सकुशल हैं.
पढे़ं- हांफती रोडवेज बसों को विभाग देगा राहत की 'सांस', जिलों में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, लाई जाएंगी 200 CNG बसें
एक दूसरी घटना में पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह बच्चा अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर दर्शन के लिए जा रहा था. तभी अचानक दस वर्षीय बच्चा अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जानकारी के अनुसार दस वर्षीय गौरव पुत्र घनश्याम निवासी महादिया, पूरनपुर जिला पीलीभीत ट्रैक्टर में बैठने का प्रयास करते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिरा, जिसके बाद वो ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया. परिजन उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय लाए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.