ETV Bharat / state

भारत-नेपाल के बीच हो रहा डग्गामार बसों का संचालन, मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

भारत-नेपाल के बीच अवैध रूप से चल रही बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर बनबसा मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से इन डग्गामार बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की.

protest
बसों को बंद करने की मांग को लेकर मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 3:40 PM IST

चंपावत: टनकपुर तहसील परिसर में बनबसा मजदूर संघ ने बसों के संचालन पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नेपाल से अवैध रुप से चलायी जा रही बसों के संचालन को रोका जाए. उन्होंने कहा कि अवैध बसों के संचालन की वजह से बनबसा के 500 सौ परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गई है.

बनबसा मजदूर संघ ने एसडीएम दयानन्द सरस्वती के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मजदूर संघ ने बताया कि भारत-नेपाल की सवारियां ढोने के लिए केवल दो नेपाली बसों को ही परमिट दिया गया है. जबकि, वर्तमान समय में 20 से अधिक बसें व 50 से अधिक टैक्सियां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश तक अवैध तरीके से चल रहे हैं.

भारत-नेपाल के बीच हो रहा डग्गामार बसों का संचालन

ये भी पढ़ें:133 गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी पूरी

उन्होंने बताया कि अवैध संचालन से बनबसा के घोड़ा-तांगा, रिक्शा व ई-रिक्शा चलाकर आजीविका चलाने वाले करीब 500 परिवारों पर भुखमरी की नौबत आ रही है. इन बसों में काले व बंद शीशा होने से अंदर बैठे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

इससे भारत में घुसपैठ की पूरी संभावना बनी रहती है. लोगों ने शासन प्रशासन ने अवैध संचालन रोकने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी.

चंपावत: टनकपुर तहसील परिसर में बनबसा मजदूर संघ ने बसों के संचालन पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नेपाल से अवैध रुप से चलायी जा रही बसों के संचालन को रोका जाए. उन्होंने कहा कि अवैध बसों के संचालन की वजह से बनबसा के 500 सौ परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गई है.

बनबसा मजदूर संघ ने एसडीएम दयानन्द सरस्वती के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मजदूर संघ ने बताया कि भारत-नेपाल की सवारियां ढोने के लिए केवल दो नेपाली बसों को ही परमिट दिया गया है. जबकि, वर्तमान समय में 20 से अधिक बसें व 50 से अधिक टैक्सियां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश तक अवैध तरीके से चल रहे हैं.

भारत-नेपाल के बीच हो रहा डग्गामार बसों का संचालन

ये भी पढ़ें:133 गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी पूरी

उन्होंने बताया कि अवैध संचालन से बनबसा के घोड़ा-तांगा, रिक्शा व ई-रिक्शा चलाकर आजीविका चलाने वाले करीब 500 परिवारों पर भुखमरी की नौबत आ रही है. इन बसों में काले व बंद शीशा होने से अंदर बैठे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

इससे भारत में घुसपैठ की पूरी संभावना बनी रहती है. लोगों ने शासन प्रशासन ने अवैध संचालन रोकने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी.

Last Updated : Feb 13, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.