चंपावत: कांग्रेस विधानसभा प्रभारी दलजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने बूथ स्तर को मजबूत करने पर जोर दिया.
मंगलवार को चंपावत मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ ने की. विधानसभा प्रभारी दलजीत ने कहा सभी को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा. मिशन 2022 के लिए कमर कस लें. इसके लिए कार्यकारिणी को आगे आकर टीम को मजबूत करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, आज करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
प्रत्येक बूथ में एक टीम बनाएं, जो आम जनता को भाजपा सरकार की नाकामियां गिना सकें. उन्होंने कहा कि विधायक पद के लिए कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर सकता है, लेकिन हाईकमान का फैसला अंतिम होगा. उन्होंने कहा नेता और कार्यकर्ता गुटबाजी भूलकर पार्टी के लिए कार्य करें, जिससे मतदाताओं में सही संदेश जा सके.
इस बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, युकां जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, हरगोविंद बोहरा, उमेश खर्कवाल, विकास साह, हरीश चौधरी, प्रकाश बोहरा, रोहित बिष्ट, नाथ सिंह बोहरा, तुषार वर्मा, हरीश उप्रेती, नरेश जोशी, पूरन कठायत, मयूख चौधरी, निर्मला गहतोड़ी, विनोद बडेला मौजूद रहे.