चंपावत: पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने आयुष्मान भारत और अटल आयुष्मान में सेवारत कर्मचारियों की तर्ज पर मासिक कटौती करने का विरोध किया है. इस संबंध में सोमवार को पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने सीएम को ज्ञापन भेजा. संगठन के प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में आयुष्मान भारत और अटल आयुष्मान योजना के तहत सेवारत कर्मचारियों और पेंशनर्स से मासिक कटौती की जा रही है.
उनका कहना है कि सेवारत कर्मियों की तुलना में पेंशनर्स को 50 फीसदी और पारिवारिक पेंशनर्स को 30 फीसदी धनराशि मिलती है, लेकिन सेवारत कर्मियों और पेंशनर्स की एक समान मासिक कटौती की जा रही है.
उनका यह भी कहना है कि कोषागार ने आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी नहीं बनाए हैं. संगठन ने आयुष्मान योजना में बड़े अस्पतालों को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने 20 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह भी पढे़ं-नैनीताल: ब्रिटिशकालीन मॉल रोड में पड़ रही दरारें, DM ने दिए ट्रीटमेंट के आदेश
ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मीदत्त सुतेड़ी, कृष्ण चंद्र पुनेठा, भगवान सामंत, टीआर टम्टा, किशन सिंह धौनी, हयात सिंह तड़ागी, रविशंकर, प्रताप बिष्ट, बीडी राय, श्याम सिंह ढेक, केडी गड़कोटी, लक्ष्मीदत्त उप्रेती, बीडी कलौनी और रमेश उप्रेती के हस्ताक्षर हैं.