ETV Bharat / state

भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक, समस्याओं को सुलझाने पर बनी सहमति - CDO Ram Kumar Mahato

चंपावत जिले के सीमांत बनबसा में भारत-नेपाल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव, सीमा विवाद, तस्करी, सूखा बन्दरगाह सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

Indo Nepal meeting in Champawat
Indo Nepal meeting in Champawat
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:33 PM IST

चंपावत/खटीमा: चंपावत जिले के सीमांत बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस सभागार में शुक्रवार को भारत नेपाल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव, सीमा विवाद, तस्करी, सूखा बन्दरगाह सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य से समस्याओं को सुलझाने पर सहमति बनी.

भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक.

इस दौरान चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने इंडो-नेपाल बैठक में ब्रह्म देव में नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण पर भारत का पक्ष रखा. दोनों देशों के अधिकारियों ने कहा कि नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को रोकने के लिये प्रयास किये जाएंगे और दोनों देशों द्वरा सर्वे किये जाने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. नेपाल से आये कंचनपुर के सीडीओ राम कुमार महतो ने नेपाल के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं को निपटाने में आपसी सहयोग की बात कही.

पढ़ें- अखाड़ों में सबसे बड़ा जूना पूरा करेगा कुंभ अवधि, 26 मई तक डटे रहेंगे

सीडीओ राम कुमार महतो ने कहा कि बैठक में नेपाल क्षेत्र में गैरकानूनी क्रियाकलापों, तस्करी रोकने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने सहित विभिन्न समस्याओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है. उन्होंने बताया कि नेपाल और भारत के बीच गहरा संबंध है. इसे और मजबूत करने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सूचनाओं के आदान-प्रदान से नई शुरुआत होगी.

चंपावत/खटीमा: चंपावत जिले के सीमांत बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस सभागार में शुक्रवार को भारत नेपाल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव, सीमा विवाद, तस्करी, सूखा बन्दरगाह सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य से समस्याओं को सुलझाने पर सहमति बनी.

भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक.

इस दौरान चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने इंडो-नेपाल बैठक में ब्रह्म देव में नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण पर भारत का पक्ष रखा. दोनों देशों के अधिकारियों ने कहा कि नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को रोकने के लिये प्रयास किये जाएंगे और दोनों देशों द्वरा सर्वे किये जाने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. नेपाल से आये कंचनपुर के सीडीओ राम कुमार महतो ने नेपाल के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं को निपटाने में आपसी सहयोग की बात कही.

पढ़ें- अखाड़ों में सबसे बड़ा जूना पूरा करेगा कुंभ अवधि, 26 मई तक डटे रहेंगे

सीडीओ राम कुमार महतो ने कहा कि बैठक में नेपाल क्षेत्र में गैरकानूनी क्रियाकलापों, तस्करी रोकने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने सहित विभिन्न समस्याओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है. उन्होंने बताया कि नेपाल और भारत के बीच गहरा संबंध है. इसे और मजबूत करने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सूचनाओं के आदान-प्रदान से नई शुरुआत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.