ETV Bharat / state

चंपावत: सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का किया विसर्जन - Immersion of Gaura Mahesh Murt

चंपावत में महिलाओं ने सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

Immersion of Gaura Mahesh Murti
सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:38 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड की संस्कृति के लोकपर्व सातू-आठू को सादगी के साथ मनाया गया. महिलाओं ने गौरा-महेश की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. चंपावत में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया है.

नगर के मल्लीहाट में बिष्ट भवन में महिलाओं ने शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. इसके अलावा ज्वाला देवी मंदिर, छतार, मादली आदि स्थानों में भी महिलाओं ने गौरा महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. लोहाघाट नगर में नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी, लेटी, जमरसों आदि स्थानों में गौरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मनाया गया नंदा अष्टमी का पर्व, मां को चढ़ाया गया ब्रह्मकमल

मान्यता है कि गौरा भादौं के महीने में भगवान महेश को बिना बताए मायके आ जाती हैं. महेश गौरा को ढूंढते हुए उनके मायके आ जाते हैं. इसके बाद दोनों की पूजा कर उनको सम्मान के साथ विदा किया जाता है. पूजा अर्चना के दौरान महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती हैं.

चंपावत: उत्तराखंड की संस्कृति के लोकपर्व सातू-आठू को सादगी के साथ मनाया गया. महिलाओं ने गौरा-महेश की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. चंपावत में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया है.

नगर के मल्लीहाट में बिष्ट भवन में महिलाओं ने शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. इसके अलावा ज्वाला देवी मंदिर, छतार, मादली आदि स्थानों में भी महिलाओं ने गौरा महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. लोहाघाट नगर में नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी, लेटी, जमरसों आदि स्थानों में गौरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

सादगी के साथ गौरा-महेश की प्रतिमाओं का विसर्जन.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मनाया गया नंदा अष्टमी का पर्व, मां को चढ़ाया गया ब्रह्मकमल

मान्यता है कि गौरा भादौं के महीने में भगवान महेश को बिना बताए मायके आ जाती हैं. महेश गौरा को ढूंढते हुए उनके मायके आ जाते हैं. इसके बाद दोनों की पूजा कर उनको सम्मान के साथ विदा किया जाता है. पूजा अर्चना के दौरान महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.