चंपावत: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शहीद राहुल रैंसवाल के घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने शहीद के परिवार से संवेदना जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही. इस मौके पर मंत्री से परिजनों ने जीआईसी स्कूल का नाम शहीद राहुल के नाम पर करने की मांग की है.
बता दें कि शहीद आरआर रेजीमेंट में तैनात थे. इस दौरान दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ख्रीव में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान राहुल रैंसवाल और पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: अधर में लटका सड़क का निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शहीद के परिजनों से कहा इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार उनके परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि राहुल के नाम पर चंपावत जीआईसी का नाम लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल का परिवार सैन्य परिवार रहा है उनकी कई पुश्ते देश की सेवा कर चुकी हैं.