ETV Bharat / state

मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन - चम्पावत एसडीएम हिमांशु कफल्टिया

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं होगी. लेकिन उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

Champawat
Champawat
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 1:48 PM IST

चंपावत: टनकपुर तहसील सभागार में सोमवार के दिन पुलिस-प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक आयोजन हुई. जिसमें 31 दिसंबर से मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले यात्रियों के बारे में मंथन किया गया. वहीं, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं होगी. लेकिन उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

बता दें कि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरि धाम में नव वर्ष के दौरान तीर्थयात्रियों का आवागमन होगा. जिसमें उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने बैठक की. जिसमें यह तय किया गया कि शक्तिपीठ में मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
पढ़ें- नए साल पर 9 जिलों के पुलिसकर्मियों को तोहफा, DGP ने दिया साप्ताहिक अवकाश

इसके अलावा बूम चौकी गेट में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक आवागमन जारी रहेगा. साथ ही मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा जगबुड़ा पुल, ककराली गेट समेत मुख्य मंदिर तक कोविड-19 के नियम को लेकर जगह-जगह जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे.वहीं, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन और एआरटीओ विभाग को ओवर लोडिंग और ड्रिंक ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति को मुख्य मंदिर में साफ-सफाई सहित हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में मांस-मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.

चंपावत: टनकपुर तहसील सभागार में सोमवार के दिन पुलिस-प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक आयोजन हुई. जिसमें 31 दिसंबर से मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले यात्रियों के बारे में मंथन किया गया. वहीं, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं होगी. लेकिन उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

बता दें कि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरि धाम में नव वर्ष के दौरान तीर्थयात्रियों का आवागमन होगा. जिसमें उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने बैठक की. जिसमें यह तय किया गया कि शक्तिपीठ में मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
पढ़ें- नए साल पर 9 जिलों के पुलिसकर्मियों को तोहफा, DGP ने दिया साप्ताहिक अवकाश

इसके अलावा बूम चौकी गेट में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक आवागमन जारी रहेगा. साथ ही मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा जगबुड़ा पुल, ककराली गेट समेत मुख्य मंदिर तक कोविड-19 के नियम को लेकर जगह-जगह जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे.वहीं, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन और एआरटीओ विभाग को ओवर लोडिंग और ड्रिंक ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति को मुख्य मंदिर में साफ-सफाई सहित हुड़दंगियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में मांस-मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.